Thursday, 25 April, 2024

---विज्ञापन---

World’s First Flying Camera Phone: वीवो के इस फोन से निकलेगा ड्रोन! करेगा वीडियो शूट और फोटो क्लिक

World’s First Flying Camera Phone: फोन निर्माता कंपनी वीवो के कई स्मार्टफोन मार्केट में मौजूद हैं तो कुछ आने की तैयारी में हैं। हर साल टेक दुनिया में नई टेक्नोलॉजी के फोन पेश किए जाते हैं। साल 2022 में भी कई फोन पेश किए गए जिनमें कुछ रंग बदलने वाले तो कुछ रग्ड रहे। कभी […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Aug 19, 2022 09:13
Share :
vivo 200mp drone camera phone, worlds first flying camera smartphone

World’s First Flying Camera Phone: फोन निर्माता कंपनी वीवो के कई स्मार्टफोन मार्केट में मौजूद हैं तो कुछ आने की तैयारी में हैं। हर साल टेक दुनिया में नई टेक्नोलॉजी के फोन पेश किए जाते हैं। साल 2022 में भी कई फोन पेश किए गए जिनमें कुछ रंग बदलने वाले तो कुछ रग्ड रहे। कभी ऐसा भी दौर हुआ करता था जब 2 मेगापिक्सल कैमरा वाला स्मार्टफोन लोगों को पसंद आता था। आज के दौर में 50 या 60 मेगापिक्सल के बाद 200 मेगापिक्सल कैमरे वाले फोन आने लगे हैं।

Vivo Flying Camera Phone

स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों द्वारा लगातार अपने फोन के कैमरे में कुछ ना कुछ नया और बदलाव किया जा रहा है। अब मार्केट में ड्रोन कैमरे वाला स्मार्टफोन (Drone Camera Phone) भी उतरने के लिए तैयार है। जी हां, वीवो जल्द ही एक फ्लाइंग कैमरा वाला स्मार्टफोन पेश करने वाला है। इस फोन में कैमरे के साथ ड्रोन कैमरा फिट किया जाएगा, जो हवा में रहकर कैमरा तस्वीर क्लिक करने के अलावा वीडियो शूट करेगा।

साल 2020 में फाइल किया था पेटेंट

वीवो ने जानकारी दी कि साल 2020 में उनके इस फोन के पेटेंट को फाइल किया गया था। कंपनी ने बताया कि वो अपने आगामी फोन में ड्रोन कैमरा फिट करेगी, जो कि अलग होकर ड्रोन की तरह उड़ेगा, साथ तस्वीर क्लिक करेगा। इतना ही नहीं फोन का ड्रोन कैमरा वीडियो भी बनाएगा।

Vivo upcoming Drone Camera Phone

रिपोर्ट्स के अनुसार वीवो के आगामी फोन में 200MP का जबरदस्त कैमरा होगा। इसके अलावा फोन में तीन कैमरे 32MP अल्ट्रा-वाइड लेंस, 16MP वाइड सेंसर समेत 5MP डेप्थ सेंसर हो सकता है। फोन में सेल्फी कैमरा 64MP का हो सकता है।

Vivo Drone Camera Phone Battery

वीवो ड्रोन कैमरा फोन में 6900mAh की बैटरी होने की संभावना है जो 65W का चार्जिंग सपोर्ट के साथ हो सकती है। फुल चार्ज होने के बाद फोन का इस्तेमाल 36 घंटों तक किया जा सकता है।

Vivo 200MP Drone Camera Phone Launch Date

वीवो का 200 मेगापिक्सल का ड्रोन कैमरा फोन 12GB तक रैम+ 256GB और 512GB स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है। संभावना है कि कंपनी इस फोन को साल 2022 के अंत तक या साल 2023 में लॉन्च कर सकती है।

First published on: Aug 19, 2022 09:13 AM
संबंधित खबरें