---विज्ञापन---

Vi 5G Digital Twin: वर्कर की सेफ्टी करेगी 5जी सर्विस! जानें डिजिटल ट्विन के फायदे और इसमें क्या है खास?

Vi 5G Digital Twin Benefits: इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC 2022) के छठे संस्करण में तीन प्रमुख टेलीकॉम कंपनी में से एक वोडाफोन आडिया ने भी 5जी सर्विस को लॉन्च किया। इस दौरान कंपनी की ओर से 5जी सर्विस को बड़े ही अलग अंदाज से पेश किया गया। वर्कर की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Oct 3, 2022 15:57
Share :
Vi 5G Digital Twin Benefits, Vi 5G

Vi 5G Digital Twin Benefits: इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC 2022) के छठे संस्करण में तीन प्रमुख टेलीकॉम कंपनी में से एक वोडाफोन आडिया ने भी 5जी सर्विस को लॉन्च किया। इस दौरान कंपनी की ओर से 5जी सर्विस को बड़े ही अलग अंदाज से पेश किया गया। वर्कर की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए वीआई ने 5जी को डिजिटल ट्वीन के नाम से पेश किया है।

अभी पढ़ें 5G Smartphones Deals: सिर्फ 749 रुपये में मिल रहा है ये 5जी स्मार्टफोन! आप भी उठाएं इन फोन्स पर डील का फायदा

---विज्ञापन---

PM Modi ने की पहली Vi 5जी लाइव कॉल

नई दिल्ली के प्रगति मैदान में ओयोजित होने वाले इंडिया मोबाइल कांग्रेस (Indian Mobile Congress 2022) में वीआई ने अपनी 5जी सर्विस को लॉन्च किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीआई 5जी लाइव नेटवर्क पर पहली कॉल की। इस दौरान उन्होंने द्वारका में दिल्ली मेट्रो के निर्माणाधीन सुरंग का एक इमर्सिव टूर लिया, जिसके लिए उन्होंने वीआई 5जी डिजिटल ट्विन तकनीक का इस्तेमाल किया था। इस कॉल में दिल्ली के माननीय उपराज्यपाल श्री विनय कुमार सक्सेना और साइट पर एक कार्यकर्ता से बातचीत हुई।

Vi 5जी लाइव कॉल से होगी वर्कर्स की सेफ्टी!

  • वीओई ने हाई-स्पीड अल्ट्रा-लो लेटेंसी 5G नेटवर्क की शुरुआत की है।
  • इस 5जी तकनीक से सुरंगों, खानों, भूमिगत कार्य स्थलों आदि जगहों पर कॉल की जा सकती है।
  • वीओई 5G महत्वपूर्ण निर्माण स्थलों की देखरेख में श्रमिकों की सुरक्षा कर सकेगा।
  • वीआई की 5जी सर्विस को श्रमिकों के सुरक्षा और दक्षता को ध्यान में रखते हुए पेश किया गया है।
  • वीओई 5G पर दिल्ली मेट्रो सुरंग साइट के लिए 3डी डिजिटल ट्विन का यूज किया जा सकेगा।

अभी पढ़ें 5G India: लो हो गई 5जी नेटवर्क की टेस्टिंग, मिली 970mbps इंटरनेट स्पीड!

---विज्ञापन---

 5जी डिजिटल ट्विन के फायदे (Benefits of Digital Twin on Vi 5G)

वर्कर सेफ्टी- परियोजना प्रबंधक दूर से निगरानी कर सकते हैं और साइट पर किसी भी आपात स्थिति के मामले में श्रमिकों को तत्काल आदेश जारी कर सकते हैं।

संचार और कनेक्टिविटी- उच्च गति, कम विलंबता 5G तकनीक के साथ, कनेक्टिविटी और संचार निर्बाध, वास्तविक समय और एचडी गुणवत्ता में है।

दक्षता: 5G काम में दक्षता लाता है क्योंकि अवांछनीय स्थितियों से बचा जा सकता है, परियोजना प्रबंधक एक ही समय में कई साइटों की निगरानी कर सकते हैं और अधिक कुशलता से काम करवा सकते हैं।

अभी पढ़ें – गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Simran Singh

Edited By

Manish Shukla

First published on: Oct 02, 2022 08:50 AM
संबंधित खबरें