---विज्ञापन---

लो जी अब बैंक जाने की भी जरूरत नहीं! ऐप करेगा ये काम आसान

UPI New Feature: UPI यूजर्स के लिए एक नई सुविधा आई है, जिसमें अब आप Cash Deposit Machine (CDM) पर QR Code स्कैन करके अपने बैंक अकाउंट में पैसे जमा कर सकते हैं। यह सुविधा पॉपुलर बैंकों में उपलब्ध है और आपके समय की बचत करती है।

Edited By : Devansh Shankhdhar | Updated: Sep 5, 2024 22:26
Share :
UPI New Feature
UPI New Feature

UPI New Feature: यूपीआई का यूज करने वाले लोगों के लिए एक नई और यूजफुल सुविधा शुरू की गई है। अब आप आसानी से अपने बैंक अकाउंट में पैसे जमा कर सकते हैं और इसके लिए आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह सुविधा Cash Deposit Machine (CDM) के माध्यम से अवेलेबल है, जहां आपको QR Code स्कैन करना होगा। बड़े बैंक जैसे SBI, PNB, HDFC और हाल ही में यूनियन बैंक ने इस सुविधा को लागू किया है।

इससे आपका समय बचेगा और पैसे जमा करना बेहद आसान हो जाएगा। इस नई सुविधा के जरिए आप UPI ऐप की मदद से सीधे अपने बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं, जो आपको एक Modern और सुविधाजनक बैंकिंग अनुभव प्रदान करेगा।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़े: Google ने पेश किया डेटा एनालिसिस के लिए Gemini का अनोखा फीचर, जानें कैसे करेगा काम

कैसे जमा करें पैसे UPI के जरिए

Cash Deposit Machine (CDM) पर जाएं

सबसे पहले, ऐसी Cash Deposit Machine (CDM) पर जाएं जो UPI Cash Deposit को एक्सेप्ट करती हो।

---विज्ञापन---

QR Code स्कैन करें

CDM पर आपको एक QR Code दिखेगा। इसे स्कैन करने के लिए अपने UPI ऐप को खोलें।

UPI ऐप का इस्तेमाल करें

UPI ऐप खोलें और QR Code स्कैन करें। इसके बाद, ऐप पर वही अमाउंट डालें, जितना आप जमा करना चाहते हैं।

बैंक अकाउंट को चुने

अंत में, अपने बैंक अकाउंट का चयन करें और UPI PIN डालें। इस तरह, आपके पैसे सीधे आपके चुने हुए बैंक अकाउंट में जमा हो जाएंगे।

यह भी पढ़े: पंडित जी ने निकाल ली लॉन्च से पहले ही iPhone 16 की कुंडली, जानें क्या होगा खास

इन बैंकों की मदद से कर सकते हैं UPI Deposit :

SBI, PNB, HDFC और हाल ही में यूनियन बैंक जैसी पॉपुलर बैंक अब UPI के माध्यम से पैसे जमा करने की सुविधा दे रही हैं। यह सुविधा उन लोगों के लिए बहुत यूजफुल है जो आसानी से और जल्दी पेमेंट करना चाहते हैं।

समय की बचत

UPI के माध्यम से पैसे जमा करने की यह नई सुविधा आपके समय को भी बचाएगी। आपको अब बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और आप आसानी से अपने अकाउंट में पैसे जमा कर सकते हैं। इन  नई सुविधाओं के साथ, UPI का यूज करना और भी आसान हो गया है। इसे आजमाएं और अपने बैंकिंग अनुभव को बेहतर बनाएं।

HISTORY

Written By

Devansh Shankhdhar

First published on: Sep 05, 2024 10:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें