पूरे देश में यूपीआई (Unified Payment Interface) डाउन हो गया है। इसकी वजह से उपभोक्ता फोनपे, पेटीएम और गूगल पे से पेमेंट नहीं कर पा रहे हैं। लोगों को बीच-बीच में पेमेंट करने में दिक्कत आ रही है। एनपीसीआई ने एक्स पर पोस्ट कर इस समस्या के लिए खेद प्रकट किया है।
डाउनडिटेक्टर के मुताबिक, बुधवार की शाम 7:50 बजे तक यूपीआई डाउन होने से संबंधित 2750 शिकायतें आईं। गूगल पे यूजर्स की ओर से 296 शिकायतें दर्ज की गईं। इसी क्रम में पेटीएम ऐप से संबंधित 119 शिकायतें आईं, जबकि 376 लोगों ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के प्लेटफॉर्म पर आउटेज की शिकायत की।
यह भी पढ़ें : UPI Rules: 1 फरवरी से इन UPI से नहीं होगी पेमेंट! NPCI लागू कर रहा है नया नियम
NPCI had faced intermittent technical issues owing to which UPI had partial decline. The same has been addressed now and the system has stabilised. Regret the inconvenience.
---विज्ञापन---— NPCI (@NPCI_NPCI) March 26, 2025
क्या बकसाव है? यूपीआई डाउन होने पर यूजर ने कहा
एसबीआई से जुड़े अधिकांश लोगों ने ऑनलाइन बैंकिंग सेवा और फंड ट्रांसफर से संबंधित शिकायतें कीं। एक यूजर ने एक्स पर लिखा- क्या बकसाव है, यूपीआई डाउन है। पेमेंट के दौरान पैसा डेबिट हो गया, लेकिन दोस्त के खाते में नहीं पहुंचा। दूसरे यूजर ने कहा कि क्या यूपीआई में कोई समस्या है। गूगल पे, फोन पे, पेटीएम से पेमेंट नहीं हो पा रहा है।
NPCI ने असुविधा के लिए प्रकट किया खेद
एनपीसीआई ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि NPCI को बीच-बीच में तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ा, जिसकी वजह से UPI में आंशिक गिरावट आई थी। अब इसे ठीक कर लिया गया है और सिस्टम स्थिर हो गया है। असुविधा के लिए खेद है।
यह भी पढ़ें : Year Ender 2024: UPI के इन 5 बदलावों ने यूजर्स की कर दी मौज! जानें कैसे लेनदेन हुआ आसान