---विज्ञापन---

अक्टूबर में आने वाले हैं ये दमदार स्मार्टफोन्स, लिस्ट में दो फोल्डेबल फोन

Upcoming Smartphones In October 2023: अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए बहुत बड़ी खुशबरी है। अक्टूबर महीने में भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक दमदार स्मार्टफोन्स लॉन्च होने वाले हैं। इसमें दो ऐसे डिवाइस हैं, जो फोल्डेबल हैं। यहां हम उन स्मार्टफोन्स की लिस्ट दे रहे हैं, […]

Edited By : Sumit Kumar | Updated: Sep 30, 2023 20:00
Share :
Upcoming Smartphones In October 2023

Upcoming Smartphones In October 2023: अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए बहुत बड़ी खुशबरी है। अक्टूबर महीने में भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक दमदार स्मार्टफोन्स लॉन्च होने वाले हैं। इसमें दो ऐसे डिवाइस हैं, जो फोल्डेबल हैं। यहां हम उन स्मार्टफोन्स की लिस्ट दे रहे हैं, जो अक्टूबर 2023 में दस्तक देंगे।

Google Pixel 8 Series

बड़ी मोबाइल फोन कंपनियों में शुमार गूगल भी भारतीय बाजार में मजबूत पकड़ बना चुका है। ग्राहकों द्वारा गूगल के फोन्स को खूब पसंद किया जा रहा है। कंपनी की गूगल पिक्सल 7 सीरीज के स्मार्टफोन को खूब पसंद किया गया है। अब, गूगल अपनी पिक्सल 8 सीरीज को पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है। डिवाइस 5 अक्टूबर से प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध होंगे।

---विज्ञापन---

Samsung Galaxy S23 FE

दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग अपने गैलेक्सी एस 23 एफई को पेश करने की तैयारी में है। सैमसंग के इस अपकमिंग डिवाइस को अक्टूबर 2023 में लॉन्च होने की संभावना है। यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 द्वारा संचालित होगा।

OnePlus 11RT

वनप्लस अपने 11 आर टी स्मार्टफोन को भी लॉन्च करने की तैयारी कर काम कर रहा है। उम्मीद है कि यह डिवाइस अगले महीने दस्तक देगा। स्मार्टफोन को स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट और 150W चार्जिंग के साथ आने की संभावना है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ेंः Instagram Reels को डाउनलोड करना हुआ आसान, सिर्फ एक क्लिक से ऐसे करें सेव

Realme GT 5 Pro

भारतीय बाजार में चाइनीज मोबाइल फोन कंपनियों का दबदबा है। वनप्लस के साथ-साथ रियलमी ने भी भारत में एक से बढ़कर एक धांसू फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स पेश करते रहा है। कंपनी एक बार फिर बाजार में धमाल मचाने के लिए तैयार है। रियलमी Realme GT 5 Pro को लॉन्च करने की योजना पर काम कर रहा है और संभावना है कि यह डिवाइस अक्टूबर की दूसरी तिमाही में दस्तक दे सकता है। इस अपकमिंग फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर और 240W चार्जिंग देखने को मिल सकता है।

Vivo V29

वनप्लस, रियलमी के बीच वीवो कहां चूकने वाला था। वीवो अपनी Vivo V29 और Vivo V29 Pro को भारत में पेश करने की पूरी तैयारी कर ली है। यह डिवाइस 4 अक्टूबर को दस्तक देगा।

Redmi Note 13

अक्टूबर की दूसरी तिमाही में रेडमी के Note 13 सीरीज की भी लॉन्च होने की उम्मीद है। डिवाइस स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 चिपसेट और 120W तक फास्ट चार्जिंग के साथ आ सकता है। साथ ही इसमें फोटोग्राफी के लिए दमदार कैमरा मिलने संभावना है।

यह भी पढ़ेंः Smartphone से कम न हो जाए आंखों की रोशनी! बचाव के लिए फॉलो करें ये 5 जबरदस्त टिप्स

Lava Blaze Pro 5G

घरेलू ब्रांड लावा ने भी बाजार में अपनी मजबूत पैठ बनाने के लिए नए-नए स्मार्टफोन्स पेश कर रहा है। कंपनी के ब्लेज सीरीज को ग्राहकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। इसी को ध्यान में रखते हुए कंपनी अपने लावा ब्लेज प्रो स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है। यह स्मार्टफोन डाइमेंशन 6020 चिपसेट के साथ अक्टूबर की दूसरी छमाही में लॉन्च होने वाला है।

Oneplus open

ऐप्पल जैसे ब्रांड को टक्कर देने वाली चाइनीज कंपनी वनप्लस के स्मार्टफोन को भारतीय ग्राहकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। ग्राहकों की मांग को देखते हुए समय-समय पर कंपनी ने अपने धांसू स्मार्टफोन्स को पेश करते रही है। इसी कड़ी में ब्रांड अब अपने फोल्डेबल डिवाइस वनप्लस ओपन को अक्टूबर की दूसरी छमाही में को लॉन्च करने की तैयारी में है। उम्मीद है कि यह डिवाइस अगले महीने दस्तक दे सकता है।

यह भी पढ़ेंः अगर आपकी Private Photos मोबाइल से हो जाएं लीक, तो जरूर करें ये 6 काम

Tecno Phantom v flip

टेक्नो फैंटम वी फ्लिप भारतीय बाजार में 1 अक्टूबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। यह अभी भारत में उपलब्ध सबसे सस्ता फ्लिप फोन है। इसकी शुरुआती कीमत 49,999 रुपये है।

HISTORY

Edited By

Sumit Kumar

First published on: Sep 30, 2023 08:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें