Upcoming Smartphones in September 2022: आगामी महीनों पर हर किसी की निगाहें टिकी हुईं हैं। इसका एक मात्र कारण अपकमिंग स्मार्टफोन (Upcoming Smartphone) और 5जी नेटवर्क सर्विस (5G Network Service) है। जहां एक तरफ भारतीयों को 5जी नेटवर्क का इंतजार है तो वहीं, दूसरी और ग्राहक अपमकिंग 5जी स्मार्टफोन का भी इंतजार कर रहे हैं।
अभी पढ़ें – लॉन्चिंग से पहले Huawei के इस SmartPhone की बुकिंग ने बना दिया रिकॉर्ड, लोगों ने कहा-अब होगा कमबैक
इनमें आईफोन 14 सीरीज समेत कई एंड्रॉइड फोन भी शामिल हैं जिन्हें 5जी सपोर्ट के साथ सितंबर में पेश किए जा सकते हैं। आज हम आपके लिए उन्हीं में से कुछ 5जी फोन की लिस्ट लेकर आए हैं। आइए सितंबर 2022 में लॉन्च होने वाले 5जी स्मार्टफोन के बारे में बताते हैं।
अभी पढ़ें – Oppo A57e: भारत में 33W फास्ट चार्जिंग का स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत 15000 रुपये से कम
Upcoming 5G Smartphones in India
- Apple iPhone 14 Series- आगामी फोन की लिस्ट में ऐप्पल का आईफोन 14 सीरीज भी शामिल है। इसे 7 सितंबर 2022 को लॉन्च किया जाएगा। इसमें iPhone 14, iPhone 14 Pro, iPhone 14 Max और iPhone 14 Pro Max वेरिएंट शामिल होंगे। फोन में A15 Bionic चिपसेट का प्रोसेसर हो सकता है।
- Moto Edge 30 Ultra- मोटोरोला एज 30 अल्ट्रा स्मार्टफोन को 8 सितंबर 2022 के दिन लॉन्च किया जाएगा। इस सीरीज में दो अन्य वेरिएंट भी शामिल होंगे। इसमें Motorola Edge 30 Fusion और Moto Edge 30 Lite शामिल होगा। इन तीनों फोन 8 सितंबर 2022 को लॉन्च होंगे। तीनों अलग-अलग फीचर्स के साथ पेश होंगे। इनमें शामिल Moto Edge 30 में 200MP का कैमरा होगा।
- Xiaomi 12 Lite- भारत में शाओमी 12 लाइट को सितंबर के आखिरी तक पेश किया जा सकता है। इसकी कीमत 30 हजार रुपये के आसपास हो सकती है। इसमें Snapdragon 778G चिपसेट हो सकता है। फोन में 108MP का प्राइमरी कैमरा, 120Hz AMOLED स्क्रीन और 67W चार्जिंग जैसे फीचर होंगे।
- Realme GT Neo 3T- रियलमी जीटी निओ 3टी को सितंबर में लॉन्च किया जा सकता है। फोन में 64+8+2 MP के ट्रिपल रियर कैमरा, Snapdragon 870 प्रोसेसर समेत 8GB तक रैम और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज मिल सकता है।
- Jio 5G Phone- जियो का किफायती 5जी फोन सितंबर के आखिरी तक पेश हो सकता है। इसमें 6.5 इंच का HD+ IPS LCD डिस्प्ले हो सकता है। फोन में ओक्टा कोर Snapdragon 480 5G प्रोसेसर और 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है। इसमें 4GB रैम और 32GB स्टोरेज होगा।
अभी पढ़ें – गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें