Jio vs Airtel vs Vi vs BSNL: भारत में मुख्य रूप से 4 टेलीकॉम ऑपरेटर्स हैं, जिनमें से तीन प्राइवेट – Jio, Airtel और Vi और एक सरकारी ऑपरेटर यानी BSNL शामिल है। TRAI के आदेश के अनुसार, भारतीय टेलीकॉम ऑपरेटर्स ने हाल ही में वॉयस-ओनली प्रीपेड रिचार्ज प्लान पेश किए हैं, जो उन यूजर्स के लिए हैं जो केवल कॉलिंग लाभ चाहते हैं और लंबी वैलिडिटी की जरूरत रखते हैं। ये प्लान भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) के उस निर्देश के बाद लाए गए हैं, जिसमें टेलीकॉम कंपनियों को ऐसे प्लान्स उपलब्ध कराने को कहा गया था, जिससे उपयोगकर्ता सेकंडरी सिम को एक्टिव रख सकें।
क्यों खास है ये प्लान?
इन प्लान्स में आपको केवल अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और SMS की सुविधा दी गई है, जबकि डेटा की जरूरत होने पर यूजर अलग से डेटा पैक जोड़ सकते हैं। यहां हम आपको बताएंगे कि Jio, Airtel, Vi और BSNL के वॉयस-ओनली प्रीपेड प्लान्स में किसका प्लान बेस्ट है।
वॉयस-ओनली प्लान्स
टेलीकॉम ऑपरेटर | प्लान कीमत | लाभ | वैधता |
Jio | ₹448 | अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 1,000 SMS, Jio ऐप्स | 84 दिन |
₹1,748 | अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 3,600 SMS, Jio ऐप्स | 336 दिन | |
Airtel | ₹469 | अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 900 SMS, Free Hellotunes, Apollo 24/7 Circle | 84 दिन |
₹1,849 | अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 3,600 SMS, Free Hellotunes, Apollo 24/7 Circle | 365 दिन | |
Vi (Vodafone Idea) | ₹470 | अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 900 SMS | 84 दिन |
₹1,849 | अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 3,600 SMS | 365 दिन | |
BSNL | ₹439 | अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 300 SMS प्रतिदिन, फ्री रोमिंग (दिल्ली और मुंबई में भी) | 90 दिन |
- जियो अपने कस्टमर्स के लिए दो प्लान लाता है। इसका 448 रुपये वाला प्लान 84 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा देता है। इसके अलावा इसमें 1,000 SMS और JioCloud व JioTV जैसी ऐप्स का एक्सेस भी मिलता है।
- 1,748 रुपये वाले Jio प्लान की बात करें तो इसमें 336 दिन वैलिडिटी मिलती है और इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा 3,600 SMS मिलते हैं। साथ ही, Jio ऐप्स का एक्सेस भी मिलता है।
- 469 रुपये का एयरटेल प्लान 84 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और 900 SMS की सुविधा देता है। इसके अलावा इसके साथ फ्री हैलो ट्यून्स और Apollo 24/7 Circle की 3 महीने की मेंबरशिप भी शामिल है।
- 1,849 रुपये वाले Airtel प्लान की बात करें तो इसके साथ 365 दिन की वैलिडिटी मिलती है, जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, 3,600 SMS और फ्री हैलो ट्यून्स व Apollo 24/7 Circle की मेंबरशिप मिलती है।
- Vi (Vodafone Idea) भी अपने यूजर को दो प्लान देता है, जिसमें 470 और 1,849 रुपये का प्लान शामिल हैं। 470 रुपये के Vi के इस प्लान में 84 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और 900 SMS मिलते हैं। वहीं 1,849 रुपये के प्लान में 365 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और 3,600 SMS की सुविधा दी गई है।
- BSNL ने हाल ही में अपने 439 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज प्लान की घोषणा की। इस प्लान में भारत में कहीं भी अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 SMS प्रतिदिन की सुविधा मिलती है। इसमें फ्री नेशनल रोमिंग भी शामिल है, जिसमें दिल्ली और मुंबई के MTNL क्षेत्रों में रोमिंग भी कवर की गई है। इसकी वैधता 90 दिन है।
यह भी पढ़ें – MWC 2025: Infinix ने पेश किया ट्रिपल फोल्डिंग कॉन्सेप्ट फोन, क्या Samsung और Huawei को मिलेगी टक्कर