Apple iPhone 17 Pro Max: इस समय पूरी दुनिया में नए iPhone 17 सीरिज का क्रेज लगातार जबरदस्त देखने को मिल रहा है। लोग जमकर इस सीरीज को खरीद रहे हैं। इस सीरीज का iPhone 17 Pro Max यूथ से लेकर बिजनेस क्लास को आकर्षित कर रह रहा है। वैसे तो इस नए फोन को खरीदने की कई वजह हैं लेकिन यहां हम iPhone 17 Pro Max के 5 सबसे बड़े कारण बता रहे हैं…
1. डिजाइन में नयापन
जिन लोगो को Apple से शिकायत थी की iPhone में हर बार एक जैसा डिजाइन देखने को मिलता है। लेकिन इस बार Apple ने iPhone 17 Pro/Max के डिजाइन में जबरदस्त बदलाव किया है जो वाकई इम्प्रेस करता है। Apple ने इस बार यूनिबॉडी डिजाइन अपनाया है जिसमें बैक पर ‘फुल-विथ कैमरा प्लेटो’ दिया गया है, जिससे डिजाइन को नया रूप मिला है। ओवरआल, नए iPhone 17 Pro Max के डिजाइन में नयापन दिया है जो वाकई यूजर्स को बोर होने नहीं देगा। इस फोन का वजन 231 ग्राम है।
2. लाजवाब डिस्प्ले
iPhone 17 Pro Max में का डिस्प्ले आपको जरूर पसंद आएगा। इस फोन में 6.9 इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले (2868×1320) है। इसके साथ Always-On display फीचर भी मिलता है। इतना ही नहीं डिस्प्ले 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ प्रो मोशन टेक्नोलॉजी मिलती है। डिस्प्ले 460 ppi पिक्सल डेंसिटी के साथ आता है। डिस्प्ले ब्राइट है और इसमें कलर्स भी काफी अच्छे मिलते हैं। तेज धूप में भी डिस्प्ले को लेकर कोई परेशानी नहीं होती है। इस फोन में वीडियो देखना या गेम खेलने में काफी मजा आएगा।
3. बेहतरीन कैमरा सेटअप
फोटोग्राफी और वीडियो के लिए नए iPhone 17 Pro Max में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 48-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर और 48-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है। ये पहली बार है जब किसी iPhone के पिछले हिस्से के तीनों कैमरों का रेजोल्यूशन एक जैसा 48-मेगापिक्सल है। वहीं, फोन के फ्रंट में 18-मेगापिक्सल का कैमरा है । अब फ्रंट कैमरा से 4K HDR अल्ट्रा-स्टेबल वीडियो तक रिकॉर्ड कर सकते हैं।
इस फोन से फोटोग्राफी और वीडियो काफी बेहतर शूट किये जा सकते हैं। कैमरे से 4K Dolby Vision वीडियो रिकॉर्ड हो सकता है। इतना ही नहीं सिनेमैटिक वीडियो भी 4K मोड में रिकॉर्ड किया जा सकता है। इस फोन से 4K वीडियो 120fps पर रिकॉर्ड कर सकते हैं। इसमें 8x ऑप्टिकल क्वालिटी जूम की सुविधा दी गई है। इस फोन के साथ आप फिल्म, डॉक्यूमेंट्री या अपना कोई प्रोजेक्ट शूट कर सकते हैं और यकीन मानिए आपको काफी जबरदस्त रिजल्ट मिलेंगे।
4. दमदार परफॉरमेंस
अगर आप हाई परफॉरमेंस स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो नया iPhone 17 Pro Max आपको निराश होने का मौका नहीं देगा। इस फोन में नया A19 Pro प्रोसेसर दिया है जो 6-कोर GPU के साथ आता है। हैवी यूज़ पर भी यह फोन स्लो नहीं होता और ना हो हैंग होता है। कंटेंट क्रिएटर्स के लिए यह फीचर गेम-चेंजर साबित हो सकता है। यह फोन सीधे Final Cut Camera और Blackmagic Camera जैसे प्रो-ग्रेड सॉफ्टवेयर के साथ भी कम्पैटिबल हैं। बैटरी बैकअप की बात करें तो यह फोन फुल चार्ज पर एक दिन आसानी से चल जाता है।
5. कीमत
iPhone 17 Pro Max सबसे ताकतवर स्मार्टफोन है। इसमें 4 वेरिएंट में है जिनकी कीमतें इस प्रकार हैं…
iPhone 17 Pro Max 256GB: 1,49,900 रुपये
iPhone 17 Pro Max 512GB: 1,69,900 रुपये
iPhone 17 Pro Max 1TB: 1,89,900 रुपये
iPhone 17 Pro Max 2TB: 2,29,900 रुपये