Smartphone Photography Tips and Tricks: DSLR की जगह जब से स्मार्टफोन में कैमरा आए हैं तब से तो मानो लोगों में फोटोग्राफी का अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है। सुंदर जगह देखते ही कब कैमरा जेब से हाथ में आ जाता है पता ही नहीं चलता। स्मार्टफोन कंपनियां भी लगातार फोन के कैमरा को अपग्रेड कर रही हैं। पिछले तीन चार वर्षों में कैमरा क्वालिटी में बहुत ज्यादा सुधार हुआ है। कंपनियों ने फोटो रिज़ॉल्यूशन को बढ़ाया है और बेहतर फोटोज के लिए कई तरह के लेंस भी ऐड किए हैं। जिसका यूज करके आप कमाल की Photos क्लिक कर सकते हैं।
वहीं आज हम आपको ऐसी ही दो जबरदस्त ट्रिक्स बताएंगे जिनका यूज करके आप अपनी फोटोग्राफी को नेक्स्ट लेवल पर ले जा सकते हैं। खास बात यह है कि ये फीचर आपको सस्ते स्मार्टफोन में भी मिल जाएगा, तो जरूरी नहीं कि आपके पास एक महंगा स्मार्टफोन हो। आप में से कई लोगों ने आपने कैमरा ऐप में ये फीचर देखा भी होगा, पर इसका सही यूज आज हम आपको बताएंगे। चलिए विस्तार से जानते हैं इसके बारे में…
वीडियो में भी देखें जबरदस्त ट्रिक
पैनोरमा मोड
हम आपको जो ट्रिक बताने जा रहे हैं वो कैमरा ऐप में मौजूद है। यह ऑप्शन आपको पैनोरमा मोड के नाम से मिलेगा। इसके जरिए आप एक साथ ज्यादा वाइड एरिया कैप्चर कर सकते हैं लेकिन इसका सही इस्तेमाल करके आप बहुत ही कूल फोटोज ले सकते हैं। अगर आप मिरर में Photos लेना ज्यादा पसंद करते हैं तो अब पैनोरमा मोड ऑन करके ऐसे फोटोज क्लिक करें जो वीडियो में दिखाया गया है।
वीडियो में देखें कैसे क्लिक करें कूल फोटो
शॉर्ट हाइट वालों के लिए कमाल की ट्रिक
खास बात यह है कि इस मोड से आप छोटी हाइट होने के बावजूद लंबे दिख सकते हैं। बस आपको इस इस पैनोरमा मोड को ऑन करके नीचे से ऊपर की तरफ यूज करते हुए फोटो को क्लिक करना है। इससे आप तस्वीर में लंबे दिखाई देंगे और इस तरह की फोटो आजकल खूब ट्रेंड में भी हैं जो देखने में काफी कूल लगती हैं।
वीडियो में भी देखें ट्रिक
ऐसे भी क्लिक करें फोटो
इसके अलावा आप इस मोड के जरिए कई ऐसी तस्वीरें भी ले सकते हैं। जिसे देखने के बाद हर कोई आपसे इसके बारे में जरूर पूछेगा। वीडियो से जानें एक और ट्रिक…