Smartphone Hidden Features: आज Smartphone हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गए हैं। डेली रूटीन के कई काम फोन के जरिए आज मिनटों में हो जाते हैं। किसी को ऑनलाइन पेमेंट करनी हो या मूवी एन्जॉय करनी हो, शॉपिंग से लेकर कॉलिंग तक सभी कामों के लिए स्मार्टफोन एक बेस्ट गैजेट है, लेकिन आज स्मार्टफोन ने जितना आसान हमारी जिंदगी को बना दिया है, उतना ही ये हमारे गहरे राज भी समेटे हुए है। इसी कारण आज हम किसी को भी अपना फोन देने से पहले 100 बार सोचते हैं। क्या आप भी फोन देने से पहले सोच में पड़ जाते हैं?
क्या आपको भी ये सवाल तंग करता है अब पता नहीं ये फोन के कौन-से कोने में ताक झांक करेगा? तो घबराएं नहीं आज हम आपकी इसी समस्या को दूर करने जा रहे हैं। हम आपको एक ऐसी हिडन सेटिंग के बारे में बताएंगे जिसे ऑन करने के बाद कोई भी सेकंड पर्सन किसी अन्य ऐप में अपनी मर्जी से स्विच नहीं कर पाएगा। ये फीचर उन लोगों की काफी मदद कर सकता है जो प्राइवेसी को लेकर चिंतित रहते हैं। आइये जानते हैं इस फीचर का नाम और कैसे इसका यूज करें।
कैसे काम करता है ये फीचर?
इस फीचर का नाम App Pinning है और इसका यूज करना काफी आसान है। खास बात यह है कि ये फीचर पूरी तरह से फ्री है और आपको इसके लिए कोई भी थर्ड पार्टी ऐप को इनस्टॉल करने की जरूरत नहीं है।
वीडियो से जानें App Pinning क्या है?
कैसे यूज करें ये फीचर?
- इस फीचर को यूज करने के लिए आपको सबसे पहले फोन की सेटिंग में जाना होगा।
- यहां टॉप सर्च बार में App Pinning ऑप्शन को सर्च करें।
- इसके बाद इस ऑप्शन को इनेबल करें।
- एक बार ऑन करने के बाद आप इसे रीसेंट ऐप ऑप्शन से यूज कर सकते हैं।
- यहां जिस भी ऐप को आप चाहते हैं सिर्फ सामने वाला यूज करे। उस ऐप को होल्ड करें
- इसके बाद आपको App Pinning ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें।
- अब कोई भी पिन किए गए ऐप में स्विच नहीं कर पाएगा।
आइये वीडियो से भी समझते हैं इसे यूज करने का प्रोसेस…
इस वीडियो से भी जानें सैमसंग के फोन में App Pinning कैसे करें…