---विज्ञापन---

Flipkart पर फिर से शुरू हुई सेल, इन Smartphones पर भारी छूट; जल्दी जानें Offers

Flipkart Month End Mobile Fest: आप कितने बजट का स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे हैं? अगर 10 हजार या 15 हजार रुपये तक का तो आइए ऐसे दो फोन के बारे में बताते हैं।

Edited By : Simran Singh | Updated: Jul 26, 2024 10:23
Share :
Flipkart Month End Mobile Fest 2024
फ्लिपकार्ट सेल

Flipkart Month End Mobile Fest 2024: हाल ही में फ्लिपकार्ट पर GOAT Sale शुरू होती थी और इस दौरान कई सारे प्रोडक्ट्स भारी छूट के साथ मिल रहे थे, लेकिन अब ये सेल एंड हो चुकी है। इस दौरान अगर आप सस्ते में फोन खरीदने का मौका छोड़ चुके हैं तो चिंता न करें। दरअसल, फ्लिपकार्ट पर फिर से एक नई सेल शुरू हो गई है और इसका फायदा आप 5 दिनों तक उठा सकते हैं। ये सेल खासतौर पर स्मार्टफोन के लिए शुरू की गई है और फोन खरीदने वालों को ऑफर्स एंड डील्स के जरिए छूट का फायदा मिल सकेगा।

Flipkart पर फिर से शुरू हुई सेल

फ्लिपकार्ट मंथ मोबाइल्स फेस्ट (Flipkart Month End Mobiles Fest 2024) पर ढेरों स्मार्टफोन को बेचने के लिए सेल शुरू कर दी गई है। इस सेल की शुरुआत 26 जुलाई 2024 को हुई है और 31 जुलाई 2024 को सेल एंड हो जाएगी। इन 5 दिनों में आपके पास खास मौका है कि आप सस्ते में स्मार्टफोन ले सकते हैं। छूट के साथ फोन पर डिस्काउंट ऑफर भी दिया जा रहा है। आइए जानते हैं कि कौन से वो 2 स्मार्टफोन हैं जिन्हें आप कम कीमत में खरीद सकते हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Jio vs Airtel vs BSNL: किसका रिचार्ज प्लान सबसे बेस्ट?

Smartphone under 15000

किसी फोन को खरीदने से पहले हम सभी अपने बजट पर गौर करते हैं। आपका बजट कितना है और आप कितने रुपये में नया फोन खरीदना चाहते हैं। पहले ये तय कर लीजिए अगर बजट 15 हजार रुपये से कम है तो फ्लिपकार्ट पर मंथ मोबाइल फेस्ट सेल के माध्यम से पोको और वीवो का 5जी फोन खरीदने का सोच सकते हैं।

---विज्ञापन---

POCO M6 5G Smartphone Price Discount

smartphones under 15000

पोको एम6 5जी फोन में 6.74 इंच एचडी+ डिस्प्ले है। ये फोन 50एमपी रियर कैमरा और 5MP फ्रंट कैमरे के साथ है। इसमें 5000 एमएएच बैटरी और मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ प्रोसेसर है। आप इसका 4 जीबी रैम + 64 जीबी रोम वेरिएंट 11,999 रुपये की जगह 9,499 रुपये में खरीद सकते हैं। इसकी कीमत पर सीधा 20% डिस्काउंट मिल रहा है। आप चाहें तो बैंक ऑफर के जरिए Flipkart Axis Bank Card से 5% कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं।

Vivo T3 Lite 5G Smartphone Price Discount

smartphone under 15000

वीवो टी3 लाइट 5जी में 6.56 इंच डिस्प्ले है। इसमें 50MP + 2MP का रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा है। इसमें 5000 एमएएच बैटरी और डाइमेंशन 6300 प्रोसेसर है। आप इसका 4 जीबी रैम + 128 जीबी रोम वेरिएंट 14,499 रुपये की जगह 10,499 रुपये में खरीद सकते हैं। इसकी कीमत पर सीधा 27% डिस्काउंट मिल रहा है। आप चाहें तो बैंक ऑफर के जरिए Flipkart Axis Bank Card से 5% कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Jio vs Airtel vs Vi vs BSNL: किसका रिचार्ज प्लान सबसे सस्ता?

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Jul 26, 2024 10:17 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें