---विज्ञापन---

नहीं मिलेगा फिर ऐसा मौका! 35000 का Smartphone सिर्फ 14,499 रुपये में, जानिए कैसे?

Smartphone Deal and offers: क्या आप कम बजट में बेहतरीन फीचर और डिजाइन का स्मार्टफोन लेना चाहते हैं? अगर हां, तो आज हम आपके लिए एक बहुत अच्छा सौदा (Smartphone Deal) लेकर आए हैं जिसके जरिए आप 35000 का स्मार्टफोन 15000 रुपये से भी कम कीमत में खरीद सकेंगे। दरअसल, रियलमी जीटी निओ 2 को […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Nov 10, 2022 14:00
Share :
realme gt neo 2 price, Cheapest Smartphone

Smartphone Deal and offers: क्या आप कम बजट में बेहतरीन फीचर और डिजाइन का स्मार्टफोन लेना चाहते हैं? अगर हां, तो आज हम आपके लिए एक बहुत अच्छा सौदा (Smartphone Deal) लेकर आए हैं जिसके जरिए आप 35000 का स्मार्टफोन 15000 रुपये से भी कम कीमत में खरीद सकेंगे।

दरअसल, रियलमी जीटी निओ 2 को फ्लिपकार्ट पर कम दाम में बेचा जा रहा है। इस पर कई ऑफर्स दिए जा रहे हैं जिसके जरिए 34,999 रुपये का रियलमी जीटी निओ 2 बेहद सस्ता पड़ सकता है। आइए आपको इस पर मिल रहे ऑफर्स के बारे में बताते हैं।

अभी पढ़ें Mark Zuckerberg ने फेसबुक पेरेंट मेटा के 11,000 से अधिक कर्मचारियों को बर्खास्त करने के बाद खेद व्यक्त किया….

Realme GT Neo 2 Price Discount Offer

रियलमी जीटी निओ 2 की कीमत 34,999 रुपये है, जो 8 प्रतिशत छूट के साथ लिस्ट किया गया है। इस फोन को 31,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। बिना किसी ऑफर को अप्लाई किए भी ग्राहक सिर्फ 31,999 रुपये में इस फोन को खरीद सकते हैं। हालांकि, अगर इस पर मिल रहे ऑफर्स को अप्लाई करेंगे तो कीमत काफी कम हो सकती है।

Realme GT Neo 2 Exchange Offer

फ्लिपकार्ट पर रियलमी GT Neo 2 को 17,500 रुपये के एक्सचेंज ऑफर के साथ बेचा जा रहा है। इस ऑफर के जरिए फोन की कीमत पर भारी कटौती करवाई जा सकती है। अगर आपके पास एक अच्छे कंडिशन का लेटेस्ट मॉडल सूची में आने वाला स्मार्टफोन है तो आप एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ पा सकते हैं।

रियलमी GT Neo 2 पर मिल रहे एक्सचेंज ऑफर का पूरा बेनिफिट पाने के बाद फोन की कीमत आपके लिए 31,999 रुपये से 17,500 रुपये तक कम हो सकती है। इसके बाद फोन की कीमत आपके सिर्फ 14,499 रुपये तक पड़ सकती है।

अभी पढ़ें Twitter ने लॉन्च के कुछ घंटों बाद क्यों हटाया ‘Official’ लेबल? एलन ने खुद बताया कारण, जानिए

Realme GT Neo 2 Specs

अगर रियलमी जीटी निओ 2 की खासियत पर गौर करें तो इसमें 120Hz E4 AMOLED डिस्प्ले है। फोन एक तगड़ी बैटकी पैक के साथ है जिसमें 65W सुपरडार्ट चार्जिंग सपोर्ट है। फोन में 64MP AI के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 5G प्रोसेसर दिया गया है।

अभी पढ़ें  गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Nov 10, 2022 11:52 AM
संबंधित खबरें