Siri AI update: Apple यूजर्स काफी समय से Siri AI अपग्रेड का इंतजार कर रहे हैं। ये अपडेट वॉयस असिस्टेंट को पहले से ज्यादा स्मार्ट और कन्वर्सेशनल बनाएगा। हालांकि पहले इस अपडेट को iOS 18.4 में पेश किया जाना था, लेकिन अब इसे iOS 18.5 में शिफ्ट किया जा सकता है। Apple Intelligence (AI) के साथ आने वाला ये अपडेट यूजर्स के लिए बहुत अलग एक्सपीरियंस लेकर आएगा। हालांकि इसके लॉन्च में हो रही देरी कई सवाल खड़े कर रही है। आइए इसके बारे में जानते हैं।
क्या है कारण?
Apple लंबे समय से अपने AI इंटीग्रेशन को बेहतर बनाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन इसके रास्ते में बहुत सी चुनौतियां आ रही हैं। Bloomberg की रिपोर्ट में पता चला है कि Apple के इंजीनियर्स अभी भी उन बग्स और एरर्स को ठीक नहीं कर पाए हैं जो Siri को पूरी तरह से AI-पावर्ड बनाने के लिए जरूरी हैं।
बताते चलें कि Apple ने इससे पहले भी AI फीचर्स में समस्याएं झेली हैं। इसके तहत iOS 18.3 अपडेट में AI नोटिफिकेशन समरी टूल को डिसेबल करना पड़ा क्योंकि वह सही तरीके से काम नहीं कर रहा था। ऐसे में अगर Siri जैसे बड़े फीचर में अगर गलतियां रह जाती हैं, तो यह कंपनी की इमेज पर भी असर पड़ सकता है।
क्या है Apple की स्ट्रेटजी?
Apple के लिए केवल यही चुनौती नहीं है कि उसे सबसे पहले नया फीचर लॉन्च करना, बल्कि इसे सही तरीके से करने का भी है। जैसा कि हम जानते हैं कि गूगल और ओपनएआई जैसे प्लेटफॉर्म इसमें बहुत आगे हैं। वहीं Amazon भी अपने नए Alexa AI को इस महीने लॉन्च करने की योजना बना रहा है। ऐसे में Apple अपने AI-इंटीग्रेटेड Siri के जरिए इन कंपनियों से मुकाबला करने के लिए कमर कस रहा है, लेकिन इसे पूरी तरह से बिना बग्स के स्टेबल और यूजफुल बनाना जरूरी है।
iOS 18.5 में Siri AI अपग्रेड
Apple iOS 18.5 के साथ एक बेहतर और कन्वर्सेशनल Siri लाने की तैयारी कर रहा है। यह अपडेट मई 2025 में आ सकता है। इस अपडेट में बेहतर नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग, तेज रिस्पॉन्स, और ज्यादा इंटेलिजेंट AI इंटरेक्शन की उम्मीद की जा रही है।
यह भी पढ़ें – Realme P3 Pro vs Samsung Galaxy A35: कैमरे से लेकर बैटरी तक; कौन सा फोन है बेहतर?