---विज्ञापन---

गैजेट्स

90% लोग कर देते हैं पुराने फोन या लैपटॉप को बेचते समय गलती! जानें किन 3 बातों का ध्यान रखना जरूरी

Selling Old Smartphone or Laptop Tips: लैपटॉप या स्मार्टफोन को बेचने का सोच रहे हैं तो आप भी 90% लोगों जैसी गलतियां बिल्कुल न करें। आइए जानते हैं कि किन 3 बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है।

Author Edited By : Simran Singh Updated: Apr 8, 2025 13:21
Selling Old Smartphone or Laptop Tips
पुराने स्मार्टफोन या लैपटॉप बेचने के टिप्स

Selling Old Smartphone or Laptop Tips: टेक्नोलॉजी की दुनिया में इतनी तेजी से बदलाव हो रहा है कि हर कोई लेटेस्ट फीचर्स के साथ आने वाले फोन को खरीदना पसंद करता है। 1 साल तो दूर की बात है कुछ फोन यूजर्स 6 महीने के बाद ही अपना स्मार्टफोन बदलने का सोचते हैं। सिर्फ फोन ही नहीं अन्य डिवाइस जैसे टैब या लैपटॉप को भी लंबे समय तक चलाना पसंद नहीं करते हैं। पुराने फोन, टैब या लैपटॉप को यूज न करने पर उस सेल करना बेहतर समझते हैं। यहां तक कि कुछ ऐसे भी यूजर्स हैं जो एक्सचेंज डिस्काउंट हासिल करने के लिए अपना पुराना फोन या लैपटॉप दे देते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये एक बड़ी गलती होती है।

जी हां, पुराने फोन या लैपटॉप को बेचने के दौरान कई लोग गलती कर बैठते हैं जिससे यूजर्स के पर्सनल डेटा को खतरा रहता है। आइए जानते हैं कि 90% लोग फोन या लैपटॉप को बेचने के दौरान कौन सी गलती कर देते हैं और किन 3 बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है।

---विज्ञापन---

नहीं होता सारा डाटा डिलीट!  

अक्सर हम पुराने स्मार्टफोन या लैपटॉप को बेचने के दौरान सारा डाटा डिलीट करने के बाद हम ये सोच बैठते हैं कि हमारे फोन में अब कोई भी जानकारी नहीं है। हालांकि, ऐसा नहीं होता है। फोन या लैपटॉप से सभी डाटा डिलीट करने पर भी वो स्टोर रहता है जिसका फायदा कोई और गलत तरह से भी उठा सकता है। फोन में बैंक से जुड़ी जानकारी होती है। इसके अलावा अन्य पर्सनल फोटो, वीडियो या डिटेल्स हो सकती है जो डाटा में डिलीट होने के बाद भी स्टोर रहती है। इसलिए पुराने डिवाइस को बेचने के दौरान कुछ बातों का खास ध्यान रखें।

लैपटॉप क्लीन करना जरूरी

लैपटॉप को बेचने के दौरान ध्यान रखें कि आपने डिवाइस से सारा डाटा डिलीट कर दिया है या नहीं? अपनी तरफ से पूरा डाटा पहले कहीं रिस्टोर कर लें और फिर डिवाइस से सारा डाटा डिलीट कर दें। सुनिश्चित करें कि पूरा का पूरा डाटा डिवाइस से डिलीट हो चुका है। इसके बाद एक बाद शेयर श्रेडर सॉफ्टवेयर का यूज करके भी चेक कर लीजिए कि लैपटॉप से सारा डाटा डिलीट कर दे। इसके बाद कोई भी लैपटॉप का डाटा रिकवर नहीं कर सकेगा।

---विज्ञापन---

Factory Reset का इस्तेमाल

मोबाइल फोन को बेचने से पहले इस बात का ध्यान जरूर रखें कि डिवाइस में मौजूद डाटा आपके लिए कितना जरूरी है। साथ ही ये भी देख लें कि फोन में क्या-क्या पर्सनल जानकारी है? अब इन सभी को अपने पास सेव करने के बाद डिवाइस से सारा डाटा हटा दें। फोन क्लीन अप और फैक्ट्री रिसेट जरूर कर लें। फोन के सेटिंग ऑप्शन में फैक्ट्री रिसेट ऑप्शन होगा, उस पर क्लिक करने के बाद जानकारी हासिल हो सकती है।

ये गलती करने से बचें

फोन या लैपटॉप के स्टोरेज को कम करने के लिए गूगल ड्राइव काम का साबित होता है। सिर्फ इतना ही नहीं, जब डिवाइस को बेचने का सोच रहे हों तब भी डाटा बैकअप लेना जरूरी होता है। गूगल ड्राइव पर जरूरी डाटा का बैकअप लेना जरूरी हो जाता है। ऐसे में जब आप नए डिवाइस का इस्तेमाल करेंगे तब गूगल ड्राइव से डाटा रिस्टोर करना आसान हो सकेगा। फोटो या वीडियो को गूगल ड्राइव में आप आसानी से सेव कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Apple यूजर्स को सरकार की चेतावनी! जल्दी से अपडेट कर लें डिवाइस, वरना…

First published on: Apr 08, 2025 01:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें