---विज्ञापन---

Samsung देने वाला है एक और बड़ा ‘सरप्राइज’, OpenAI बदलेगा Smart TV एक्सपीरियंस

Samsung OpenAI Partnership: सैमसंग जल्द ही एक और बड़ा 'सरप्राइज' दे सकता है। हालिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि कंपनी स्मार्ट टीवी में ChatGPT ला सकती है। चलिए इसके बारे में जानें...

Edited By : Sameer Saini | Updated: Jan 18, 2025 16:08
Share :
Samsung OpenAI Partnership

Samsung OpenAI Partnership: क्या आप जानते हैं सैमसंग और ओपनएआई इन दिनों साथ मिलकर काम कर रहे हैं। जी हां, दक्षिण कोरियाई टेक दिग्गज अपने स्मार्टटीवी लाइनअप में चैटजीपीटी लाने की तैयारी कर रहा है। जबकि सैमसंग स्मार्ट टीवी में पहले से ही काफी सारे एआई फीचर्स ऑफर कर रहा है, ओपनएआई के साथ इसकी साझेदारी ब्रांड को टीवी सेगमेंट में अपना नंबर वन पोजीशन बनाए रखने में मदद कर सकती है, जो पिछले 19 सालों से कंपनी के पास है। बता दें कि ये खबर एक कोरियाई पब्लिकेशन से आई है, जिसमें बताया गया है कि दोनों कंपनियों के बीच पार्टनरशिप हुई है जिससे सैमसंग को एक और भी बेहतर AI फीचर्स वाले TV पेश करने में मदद मिलेगी।

टीवी पर मिलेगा रियल-टाइम ट्रांसलेशन

हालांकि इस समय कुछ भी ऑफिशियल नहीं है, लेकिन रिपोर्ट्स बताती हैं कि चैटजीपीटी सैमसंग को ऑडियो और Subtitles के रियल-टाइम ट्रांसलेशन ऑफर कर सकता है और यहां तक कि यूजर्स को पर्सनल हेल्थ केयर एडवाइस भी देगा। टीवी सेटिंग को कंट्रोल करने के अलावा, यूजर्स ओपनएआई के चैटबॉट से कोई प्रोग्राम रिकॉर्ड करने या स्ट्रीमिंग सर्विस पर कुछ सर्च करने की सुविधा भी देगा।

---विज्ञापन---

Samsung OpenAI Partnership:

ये भी पढ़ें : महंगे फोन छोड़ो… Realme ने लॉन्च किए दो सस्ते रंग बदलने वाले फोन, फीचर्स देखकर हो जाएंगे दीवाने!

---विज्ञापन---

पहले से मिलते हैं ये AI फीचर्स

बता दें कि सैमसंग TizenOS-बेस्ड टीवी के साथ पहले से ही कई AI फीचर्स ऑफर कर रहा है, जिसमें AI अपस्केलिंग, AI साउंड और हाल ही में पेश किए गए AI विजन जैसे कई AI फीचर्स मिलते हैं, जो लाइव ट्रांसलेशन कर सकते हैं और स्क्रीन पर कौन सी डिश है यह देख सकते हैं, रेसिपी ढूंढ सकते हैं और सैमसंग फूड ऐप का लिंक शेयर कर सकते हैं।

Google भी कर रहा खास तैयारी

Google 2025 के अंत में अपने AI चैटबॉट जेमिनी को भी Google TV OS में जोड़ने की तैयारी कर रहा है, ऐसे में OpenAI के साथ सैमसंग की साझेदारी TizenOS को टेक दिग्गज के साथ बने रहने में मदद कर सकती है। हालांकि, ऐसा लगता है कि दोनों कंपनियां अभी भी इन फीचर्स की अच्छे से टेस्टिंग कर रही हैं। दूसरी तरफ कंपनी 22 जनवरी को अपनी नई S सीरीज लॉन्च करने जा रही है जिसे कंपनी ट्रू AI कंपेनियन डिवाइस बता रही है।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Jan 18, 2025 04:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें