---विज्ञापन---

Samsung Galaxy S25 Ultra के फीचर्स से लेकर कीमत तक सबकुछ लीक, 200MP कैमरा और…

Samsung Galaxy S25 Ultra Features: सैमसंग जल्द ही अपनी S सीरीज का सबसे महंगा डिवाइस Galaxy S25 Ultra को लॉन्च करने जा रहा है जिसके फीचर्स से लेकर कीमत तक सबकुछ लीक हो गया है। चलिए इसके बारे में जानें...

Edited By : Sameer Saini | Updated: Jan 12, 2025 14:29
Share :
Samsung Galaxy S25 Ultra Features

Samsung Galaxy S25 Ultra Features: सैमसंग की सबसे पॉपुलर S-सीरीज के जल्द ही नए डिवाइस आने वाले हैं जिसमें Ultra मॉडल सबसे खास होगा। इस बार, दक्षिण कोरियाई दिग्गज सैमसंग 22 जनवरी को Galaxy S25 सीरीज पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है और सभी की नजरें Galaxy S25 Ultra पर हैं। Galaxy S24 Ultra की सफलता को देखते हुए, यह 2025 का सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला स्मार्टफोन बन सकता है। लीक्स में फोन के एक के बाद एक फीचर्स सामने आ रहे हैं। हाल ही डिवाइस की कीमत भी लीक हुई है। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानें…

डिजाइन

Android Headlines की रिपोर्ट के अनुसार Galaxy S25 Ultra अपने पिछले मॉडल जैसा ही डिजाइन ऑफर करेगा। इसमें एक बॉक्सियर डिजाइन देखने को मिलेगा, जो इसे और भी ज्यादा अलग लुक देगा। आगे की तरफ गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा में WQHD+ रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट वाली एक बड़ी 6.9-इंच की फ्लैट स्क्रीन होगी।

---विज्ञापन---

हालांकि डिस्प्ले स्पेसिफिकेशन अपने पिछले मॉडल के समान होगी, गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा की स्क्रीन ज्यादा कलर-एक्यूरेट एंड ब्राइट होने की उम्मीद है। हालांकि, एक्स पर ईशान अग्रवाल द्वारा पोस्ट किए गए एक पोस्ट के अनुसार, गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा पर एस-पेन में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की कमी होगी, जिससे जेस्चर और रिमोट कंट्रोल जैसी सुविधाएं खत्म हो जाएंगी।

अपग्रेडेड कैमरा

गैलेक्सी S25 अल्ट्रा पर क्वाड-कैमरा सेटअप गैलेक्सी S24 अल्ट्रा के समान होगा, जिसमें एक बड़ा बदलाव होगा। जबकि 200 MP का प्राइमरी कैमरा, 10 MP का 3x टेलीफोटो लेंस और 50 MP का 5x पेरिस्कोप जूम लेंस मिलेगा। डिवाइस में अपग्रेडेड 50MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस होगा। यह कैमरा सेटअप, एक नए इमेज सिग्नल प्रोसेसर के साथ मिलकर, बेहतर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी एक्सपीरियंस देगा।

सबसे फास्ट प्रोसेसर

सैमसंग गैलेक्सी S25 अल्ट्रा के बारे में कहा जा रहा है कि यह गैलेक्सी के स्नैपड्रैगन 8 एलीट से लैस होगा, जो क्वालकॉम का एक स्पीड-बिन्ड फ्लैगशिप चिप है। इसे कम से कम 12 GB RAM के साथ पेश किया जाएगा और डिवाइस में 1 TB तक स्टोरेज होगी।

Image

Android 15 के साथ OneUI 7

सैमसंग ने कंफर्म किया है कि गैलेक्सी S25 अल्ट्रा Android 15-बेस्ड OneUI 7 के साथ आएगा, जिसमें बेहतर UI और नए गैलेक्सी AI फीचर्स होंगे। सैमसंग Pixel 9 Pro सीरीज की तरह Google One AI प्रीमियम की एक कॉम्प्लीमेंट्री एनुअल मेम्बरशिप के साथ आएगा।

Samsung Galaxy S25 Ultra की कीमत

गैलेक्सी S23 अल्ट्रा और गैलेक्सी S24 अल्ट्रा की तरह, गैलेक्सी S25 अल्ट्रा में वायरलेस और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग के साथ 45W फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट वाली 5,000 mAh की बैटरी होने की उम्मीद है। गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा के बेस वेरिएंट की कीमत 1,20,000 रुपये से 1,30,000 रुपये के बीच होने की उम्मीद है।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Jan 12, 2025 02:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें