Samsung Galaxy S25 Ultra Camera Features: हाल ही में एप्पल ने अपनी नई आईफोन 16 सीरीज को पेश किया था जिसमें 4 नए डिवाइस पेश किए। इस सीरीज का टॉप मॉडल iPhone 16 Pro Max था, जो अभी कंपनी का सबसे पावरफुल डिवाइस है। कैमरा से लेकर बैटरी और परफॉर्मेंस के मामले में ये डिवाइस सीधे सैमसंग को टक्कर दे रहा है, लेकिन जल्द ही गेम बदलने वाला है और आईफोन की 16 सीरीज को टक्कर देने के लिए सैमसंग अपनी S25 सीरीज ला रहा है, जो कैमरा के मामले में तो आईफोन को भी पीछे छोड़ सकती है। चलिए 5 पॉइंट्स में समझें ये कैसे संभव होगा…
Samsung का पहला 50 MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा
सैमसंग के नए फोन में 50 MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा Android स्मार्टफोन पर काफी आम हैं, लेकिन Galaxy S25 Ultra ऐसा पहला सैमसंग फोन होगा जिसमें यह सुविधा मिलेगी। स्मार्टफोन लीक करने वाले आइस यूनिवर्स के अनुसार, 50 MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा में f/1.9 अपर्चर वाला 1/2.52-इंच ISOCELL JN3 सेंसर होगा।
इमेज प्रोसेसिंग अपग्रेड
S25 Ultra में 200 MP प्राइमरी शूटर और टेलीफोटो लेंस (10 MP 3x और 50 MP 5x) दिया जाएगा। साथ ही फोन ने नए स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिप के इमेज सिग्नल प्रोसेसर (ISP) से इमेज क्वालिटी बेहतर होने की उम्मीद है।
8K HDR वीडियो रिकॉर्डिंग
पिछले कुछ सालों से सैमसंग के लेटेस्ट फ्लैगशिप पर 8K रिकॉर्डिंग एक आम बात रही है और गैलेक्सी S25 अल्ट्रा HDR टोनिंग के साथ 8K 60fps वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ इसे एक कदम ऊपर ले जा सकता है। iPhone 16 Pro Max की तरह, यह उन वीडियो को शॉर्ट इंस्टेंट स्लो-मोशन फुटेज में भी बदल पाएगा।
ये भी पढ़ें : Flipkart Sale की 6 सबसे बड़ी डील्स, iPhone 15 से लेकर Earbuds और लैपटॉप पर बंपर छूट!
खास कैमरा रिकॉर्डिंग
सैमसंग फोन पर डायरेक्टर व्यू यूजर्स को रियर और फ्रंट दोनों कैमरों से वीडियो शूट करने की सुविधा देता है और स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिप की वजह से ये एक साथ तीन अलग-अलग कैमरों से वीडियो कैप्चर कर सकता है। गैलेक्सी S25 अल्ट्रा नए मोड के साथ आ सकता है जो यूजर्स को अलग-अलग Viewpoints के लिए कई कैमरों से एक ही सीन को कैप्चर करने की सुविधा देगा।
वीडियो ऑब्जेक्ट इरेजर
इमेज ऑब्जेक्ट इरेजर Android स्मार्टफोन पर काफी पॉपुलर हो गया है और यह Apple इंटेलिजेंस के साथ iPhone 16 Pro Max पर भी उपलब्ध है। कहा जा रहा है कि Galaxy S25 Ultra वीडियो ऑब्जेक्ट इरेजर पेश करने वाला पहला सैमसंग फोन बन सकता है।