Samsung Galaxy S24+ जनवरी 2024 में भारत में लॉन्च हुआ था। उस समय इसकी कीमत 12GB+256GB वेरिएंट की ₹99,999 और 12GB+512GB वेरिएंट की ₹1,09,999 थी। लेकिन अब यह फोन Amazon पर बहुत सस्ते में मिल रहा है। 12GB+256GB वेरिएंट (Onyx Black कलर) अब सिर्फ ₹56,746 में मिल रहा है (ऑफर सहित)। अगर आप कोई ऑफर नहीं लेते, तब भी यह ₹53,999 में मिल जाएगा। वहीं 12GB+512GB वेरिएंट अब ₹66,999 में मिल रहा है। इसके अलावा अगर आपके पास Amazon ICICI बैंक का क्रेडिट कार्ड है, तो आपको 5% कैशबैक भी मिलेगा। ये ऑफर बहुत शानदार लगता है, लेकिन खरीदने से पहले आपको फोन की कंडीशन, सेलर की रेटिंग और रिटर्न पॉलिसी जरूर चेक कर लेनी चाहिए।
फोन के फीचर्स और परफॉरमेंस
Samsung Galaxy S24+ में कंपनी ने अपना खुद का Exynos 2400 प्रोसेसर दिया है। यह फोन Samsung के One UI सॉफ्टवेयर पर चलता है, जो अब पहले से ज्यादा अच्छा और आसान हो गया है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि Samsung इसमें 7 साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट देने का वादा कर रहा है। मतलब आपका फोन लंबे समय तक नया और सुरक्षित बना रहेगा। फोन में कई AI फीचर्स भी हैं, जो आपके रोज के काम जैसे फोटो एडिट करना, ट्रांसलेट करना या कॉल्स को समझना आसान बना देते हैं। हालांकि अब मार्केट में कुछ नए फोन आ गए हैं जिनमें Qualcomm का नया Snapdragon 8 Gen 3 या 8 Gen 3 Elite चिपसेट लगा है। ये चिपसेट स्पीड और गेमिंग में थोड़ा बेहतर काम करते हैं।
इस फोन की कमियां और सीमाएं
अगर कमियों की बात करें, तो Samsung Galaxy S24+ का कैमरा इस प्राइस रेंज के दूसरे फोनों जितना अच्छा नहीं माना जा रहा है। मतलब फोटो और वीडियो की क्वालिटी ठीक है, लेकिन सबसे बढ़िया नहीं। इसके अलावा इसकी चार्जिंग स्पीड भी थोड़ी धीमी है। आजकल बहुत से फोन 100W या उससे ज्यादा की फास्ट चार्जिंग के साथ आते हैं, जिससे फोन कुछ ही मिनटों में फुल चार्ज हो जाता है। लेकिन S24+ में ऐसा नहीं है।
खरीदते समय सतर्क रहें
इस डील में सबसे जरूरी सावधानी यह है कि Amazon पर जो seller यह फोन बेच रहा है, उसकी रेटिंग अच्छी नहीं है। रिपोर्ट्स बताती हैं कि पिछले 12 महीनों में कई लोगों को इस seller से खरीदे गए प्रोडक्ट्स में दिक्कत आई है। अब Amazon जैसी वेबसाइट्स पर रिटर्न या बदलवाने (रिप्लेसमेंट) का ऑप्शन भी पहले से कम हो गया है। अगर फोन में कोई दिक्कत आती है, तो आपको सीधे सर्विस सेंटर जाना पड़ सकता है। इसलिए फोन खरीदने से पहले seller की रेटिंग और ग्राहकों की राय (reviews) जरूर पढ़ लें, ताकि बाद में पछताना न पड़े।