Samsung Galaxy F55 5G launch Price and Features: सैमसंग जल्द ही भारत में गैलेक्सी F55 5G को लॉन्च करने जा रहा है, दक्षिण कोरियाई ब्रांड ने स्मार्टफोन के लॉन्च की घोषणा कर दी है। फ्लिपकार्ट पर एक माइक्रोसाइट पर आगामी एफ-सीरीज फोन को देखा जा सकता है। कंपनी ने अभी से फोन के डिजाइन और कलर ऑप्शन से पर्दा उठा दिया है। गैलेक्सी F55 5G को Vegan लेदर फिनिश के साथ दो कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट के स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है। कहा जा रहा है कि ये डिवाइस सैमसंग गैलेक्सी C55 का ही रीब्रांड मॉडल होगा।
Flipkart पर लिस्ट हुआ फोन
एक्स पर एक पोस्ट के जरिए सैमसंग ने घोषणा की कि सैमसंग गैलेक्सी F55 5G जल्द ही भारत में लॉन्च होगा और फ्लिपकार्ट से इसकी सेल शुरू होगी। ई-कॉमर्स वेबसाइट ने नए फोन को टीज करने के लिए एक डेडिकेटेड माइक्रोसाइट बनाई है। फोन एप्रीकॉट क्रश और राइसिन ब्लैक कलर में आने वाला जिसे कंपनी ने कंफर्म कर दिया है।
Samsung Galaxy F55 5G colour variants – Apricot Crush, Raisin Black#Samsung #GalaxyF55 pic.twitter.com/PqD53PgeFW
— Mukul Sharma (@stufflistings) May 8, 2024
---विज्ञापन---
आ रहा सबसे पतला और हल्का फोन
गैलेक्सी F55 5G को साल का सबसे पतला और हल्का फोन होने का दावा किया गया है। इसे ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ दिखाया गया है, जिसमें हर लेंस एक सर्कुलर रिंग में दिख रहा है। कैमरे की रिंग के बगल में एक फ़्लैश लाइट दिख रही है। हालांकि, सैमसंग ने आगामी स्मार्टफोन की सटीक लॉन्च डेट या किसी स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया है।
कीमत भी होगी सिर्फ इतनी
कीमत की बात करें तो एक फेमस टिपस्टर ने पहले ही फोन की कीमतें ऑनलाइन शेयर की हैं जिसमें कहा जा रहा है कि गैलेक्सी F55 की 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए कीमत 26,999 रुपये होने वाली है। जबकि फोन के 8GB रैम + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 29,999 होगी, जबकि 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 32,999 रुपये से शुरू हो सकती है।