---विज्ञापन---

सिर्फ 9,499 रुपये में Samsung ने लॉन्च किया दमदार 5G फोन, फीचर्स महंगे फोन वाले

Samsung Galaxy F06 5G Launch: सैमसंग ने सिर्फ 9,499 रुपये में दमदार 5G फोन लॉन्च कर दिया है जिसमें आपको महंगे फोन वाले फीचर्स मिलते हैं। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानें...

Edited By : Sameer Saini | Updated: Feb 12, 2025 22:52
Share :
Samsung Galaxy F06 5G

Samsung Galaxy F06 5G Launch Price and Features: सैमसंग ने अपना पहला ऐसा 5G फोन लॉन्च कर दिया है जिसकी कीमत 10 हजार रुपये से कम है। जी हां, कंपनी ने ये हैंडसेट Galaxy F06 5G के नाम से पेश किया है और यह 12 5G बैंड को सपोर्ट करता है। फीचर्स की बात करें तो, डिवाइस में Android 15 OS पर बेस्ड One UI 7 मिलती है, जो इसे Android 15 देने वाला सबसे किफायती फोन बनाता है।

यही नहीं फोन में क्नॉक्स सिक्योरिटी, 50MP डुअल रियर कैमरा सेटअप और 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है, जो इस सेगमेंट में कोई अन्य फोन नहीं देता है। Galaxy F06 5G को आप Flipkart और Samsung Shop ऐप और वेबसाइट के जरिए खरीदा सकते हैं। इसके अलावा, फोन को ऑफलाइन चैनलों के हरिए भी बेचा जाएगा। चलिए पहले फोन की कीमत जानें…

---विज्ञापन---

Samsung Galaxy F06 5G की भारत में कीमत

प्रोडक्ट वेरिएंट शुरुआती कीमत Offer
4GB + 128GB INR 9499
INR 500 बैंक कैशबैक
6GB + 128GB INR 10999

Samsung Galaxy F06 5G के खास फीचर्स

Galaxy F06 5G में 800 निट्स ब्राइटनेस के साथ 6.7 इंच का HD+ डिस्प्ले देखने को मिल रहा है जो काफी जबरदस्त है। यह डिवाइस MediaTek D6300 प्रोसेसर से लैस है और दो कॉन्फ़िगरेशन 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज और 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज में आता है। इसे आप माइक्रोएसडी के जरिए बढ़ा भी सकते हैं। रियर कैमरा सेटअप में f/1.8 अपर्चर वाला 50MP वाइड-एंगल लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर है, जबकि फ्रंट कैमरा 8MP का है।

Samsung Galaxy F06 5G launched

---विज्ञापन---

डिवाइस 5000mAh की बैटरी है और 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। One UI के साथ Android पर चलने वाला यह डिवाइस चार बड़े OS अपग्रेड और चार साल के सिक्योरिटी अपडेट ऑफर कर रहा है जो काफी अच्छा है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G के 12 बैंड, कैरियर एग्रीगेशन, ब्लूटूथ, वाई-फाई और USB-C है। डिवाइस की मोटाई 8 मिमी है, इसका वजन 191 ग्राम है, और यह रिपल ग्लो फिनिश के साथ बहामा ब्लू और लिट वॉयलेट में उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें: Flipkart Valentine Days Sale: सैमसंग के डेढ़ लाख वाले फोन की आधी हुई कीमत, चेक करें धमाकेदार Deal!

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Feb 12, 2025 10:39 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें