Samsung Galaxy A Series New Phones: सैमसंग ने ग्लोबल मार्केट में तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। हाल ही में लॉन्च किए गए गैलेक्सी A56, A36 और A26 कंपनी की A सीरीज के नए डिवाइस हैं। सैमसंग ने ऑफिशियल तौर पर अपने सैमसंग न्यूजरूम पर इन डिवाइस की घोषणा की है। इन डिवाइस में 6.7 इंच का FHD+ डिस्प्ले है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट है। गैलेक्सी A56 में 4nm आर्किटेक्चर पर बना Exynos 1580 प्रोसेसर से लैस है, जबकि गैलेक्सी A36 में स्नैपड्रैगन 6 जेन 3 प्रोसेसर है। वहीं, गैलेक्सी A26 में Exynos 1380 प्रोसेसर है। खास बात यह है कि सैमसंग ने इसे 6 साल तक के लिए एंड्रॉयड OS अपडेट और सिक्योरिटी पैच देने की बात कही है। चलिए जानें तीनों डिवाइस के फीचर्स…
Samsung Galaxy A56 के स्पेसिफिकेशन
सीरीज के टॉप डिवाइस गैलेक्सी A56 में 6.7 इंच का शानदार FHD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1900 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। यह फोन ऑक्टा-कोर Exynos 1580 प्रोसेसर से लैस है, जो AMD Xclipse 540 GPU ऑफर करता है। यूजर 8GB या 12GB RAM और 128GB या 256GB स्टोरेज के ऑप्शन में से किसी एक को चुन सकते हैं, ये सभी Samsung के One UI 7 के साथ Android 15 पर चलते हैं।
डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP का प्राइमरी लेंस, 12MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 5MP का मैक्रो लेंस मिलता है। आगे की तरफ, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 12MP का कैमरा है। डिवाइस में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली दमदार 5000mAh की बैटरी है।
Samsung Galaxy A56 launched.
Price 8GB+128GB 💰 ₹41,999
8GB+256GB 💰 ₹44,999
12GB+256GB 💰 ₹47,999---विज्ञापन---Specifications
📲 6.7″ FHD+ AMOLED display, 120Hz refresh rate, 1200nits HBM, Gorilla glass victus+ protection front and back
🔳 Exynos 1580 SoC
🍭 Android 15 One UI 7
6 years… pic.twitter.com/ALHnvLUVFB— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) March 2, 2025
Samsung Galaxy A36 के स्पेसिफिकेशन
इस गैलेक्सी डिवाइस में 6.7-इंच की FHD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलती है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1900 निट्स तक की ब्राइटनेस ऑफर करता है, जिसके ऊपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ मिलता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 3 6nm प्रोसेसर है, जिसे एड्रेनो 710 GPU है। यूजर्स 6GB, 8GB या 12GB रैम के साथ-साथ 128GB या 256GB के स्टोरेज ऑप्शन में किसी एक को चुन सकते हैं।
फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 5MP मैक्रो सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए डिवाइस में सामने कि तरफ 12MP का कैमरा है। यही नहीं इसमें 5000mAh की बैटरी 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
सैमसंग गैलेक्सी A26 के स्पेसिफिकेशन
ये इस सीरीज के एक सस्ता डिवाइस है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच FHD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले है। यह Exynos 1380 प्रोसेसर से लैस है और माली-G68 MP5 GPU के साथ आता है। यूजर्स 6GB या 8GB रैम और 128GB या 256GB के स्टोरेज ऑप्शन में से चुन सकते हैं। इस डिवाइस में भी 50MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP मैक्रो सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा मिलता है। फ्रंट कैमरा 13MP का है, जो सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए बेस्ट है।
Samsung Galaxy A56, Galaxy A36 और Galaxy A26 की कीमत
भारत में सभी वेरिएंट की कीमतों का खुलासा कल, 3 मार्च होगा। ग्लोबल मार्केट में सैमसंग गैलेक्सी A56 5G की शुरुआती कीमत USD 499.99 यानी लगभग 43,735 रुपये है। गैलेक्सी A36 5G की कीमत USD 399.99 यानी लगभग 34,990 रुपये है, जबकि गैलेक्सी A26 5G की शुरुआती कीमत USD 299.99 यानी लगभग 26,240 रुपये है।
ये भी पढ़ें: धड़ाम गिरी लेटेस्ट iPhone 16e की कीमत, Flipkart-Amazon नहीं यहां मिल रहा 10 हजार का Discount!