---विज्ञापन---

गैजेट्स

Samsung यूजर्स के लिए खुशखबरी, ग्रीन लाइन समस्या वाले स्मार्टफोनों को मिलेगा फ्री रिप्लेसमेंट

Samsung यूजर्स के लिए एक शानदार खबर है। अब उन स्मार्टफोनों के लिए जिनकी स्क्रीन पर ग्रीन लाइन की समस्या आ रही थी, कंपनी ने फ्री रिप्लेसमेंट का मौका और बढ़ा दिया है। यह ऑफर अब 30 सितंबर 2025 तक उपलब्ध रहेगा, जिससे यूजर्स को राहत मिल सकेगी।

Author Edited By : Ashutosh Ojha Updated: Apr 21, 2025 15:42
Samsung
Samsung

Samsung इंडिया ने अपने कुछ खास स्मार्टफोनों के लिए फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट प्रोग्राम की समय सीमा बढ़ा दी है। पहले यह सुविधा 30 अप्रैल 2024 तक ही सीमित थी, जिसे बाद में 31 दिसंबर 2024 तक बढ़ाया गया। अब कंपनी ने इस ऑफर को और आगे बढ़ाकर 30 सितंबर 2025 तक कर दिया है। यह जानकारी टेक एक्सपर्ट तरुण वत्स ने सोशल मीडिया पर शेयर की है, जो उन्हें Samsung की सपोर्ट चैट से मिली है। यह सुविधा उन यूजर्स के लिए है, जिनके स्मार्टफोन की स्क्रीन पर ‘ग्रीन लाइन’ की समस्या आ रही है।

कौन से स्मार्टफोनों के लिए उपलब्ध है यह स्कीम

इस फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट स्कीम के तहत, यूजर्स को बिना किसी चार्ज के नई स्क्रीन दी जाएगी। हालांकि सर्विस सेंटर में एक छोटा सा सर्विस चार्ज देना होगा। कंपनी ने अभी तक यह साफ नहीं किया है कि कौन-कौन से मॉडल इस स्कीम के तहत पूरी तरह से शामिल हैं। इसलिए यूजर्स को सलाह दी जा रही है कि वे अपने नजदीकी Samsung सर्विस सेंटर जाकर जानकारी लें।

---विज्ञापन---

क्या है इस स्कीम की शर्तें

फिलहाल जिन स्मार्टफोनों में यह समस्या ज्यादा देखी गई है और जो स्कीम में शामिल बताए जा रहे हैं, उनमें Galaxy S20 (SM-G980F), Galaxy S20+ (SM-G985F), Galaxy S20 Ultra (SM-G988B), Galaxy Note 20 (SM-N980F), Note 20 Ultra (SM-N986B), Galaxy S21 (SM-G991B), Galaxy S21+ (SM-G996B), Galaxy S21 Ultra (SM-G998B), Galaxy S21 FE (SM-G990B), और Galaxy S22 Ultra (SM-S908E) शामिल हैं। लेकिन यह लिस्ट पूरी नहीं है और और भी मॉडल इसमें शामिल हो सकते हैं।

ऑनलाइन अपॉइंटमेंट और सेवा प्रक्रिया

इस स्कीम का फायदा उठाने के लिए कुछ शर्तें भी हैं। सबसे जरूरी बात ये है कि फोन को तीन साल से ज्यादा समय नहीं हुआ होना चाहिए और फोन में किसी भी तरह का फिजिकल या वॉटर डैमेज नहीं होना चाहिए। अगर यह शर्तें पूरी होती हैं, तो यूजर को सिर्फ स्क्रीन ही नहीं बल्कि OCTA असेंबली, बैटरी और रीवर्क किट भी एक बार में फ्री में बदल कर दी जाएगी। कंपनी सलाह देती है कि रिपेयर से पहले यूजर अपना सारा डेटा बैकअप ले लें क्योंकि प्रोसेस के दौरान फोन पूरी तरह से रीसेट हो सकता है। सर्विस सेंटर में अपॉइंटमेंट लेने के लिए यूजर Samsung की डिजिटल सर्विस वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Ojha

First published on: Apr 21, 2025 03:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें