Reliance Jio Unlimited Offer Extented Date: सबसे प्रसिद्ध टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने पहले ऐलान किया था कि वो 31 मार्च 2025 तक ही अनलिमिटेड ऑफर का फायदा देंगे। इसमें मुफ्त जियो हॉटस्टार भी शामिल था। पहले की घोषणा के अनुसार 1 अप्रैल से जियोहॉटस्टार का फ्री बेनिफिट नहीं मिलेगा। हालांकि, इसकी आखिरी तारीख में बदलाव हो गया है। ग्राहकों के पास अभी मौका है कि वो 90 दिनों तक फ्री में जियो हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं।
15 दिनों के लिए बढ़ी आखिरी तारीख
जियो ने अनलिमिटेड ऑफर की लास्ट डेट को एक्सटेंड कर दिया है। 15 अप्रैल 2025 तक जियो सिम यूजर्स ऑफर्स का फायदा उठा सकेंगे। जियो सिम यूजर्स को 90 दिनों तक यानी 3 महीने तक JioHotstar फ्री मिलेगा। जबकि, 50 दिनों के लिए JioFiber या AirFiber का ट्रायल कनेक्शन भी मिल रहा है।
जियो अनलिमिटेड ऑफर में क्या कुछ शामिल?
90 दिनों के लिए मुफ्त JioHotstar का मोबाइल सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इसमें मोबाइल या टीवी पर क्रिकेट मैच 4K क्वालिटी उपलब्ध होंगे। JioAirFiber यूजर को 800+ TV चैनल्स और 11+ OTT ऐप्स एक्सेस और अनलिमिटेड WiFi का लाभ मिलेगा। इसके अलावा 50 दिनों के लिए फ्री JioFiber और AirFiber ट्रायल कनेक्शन भी उपलब्ध है।
कैसे मिलेगा अनलिमिटेड ऑफर का फायदा?
ऐसे जियो सिम यूजर्स जिन्होंने 17 मार्च से पहले रिचार्ज किया है वो 100 के ऐड-ऑन पैक का विकल्प चुन सकते हैं। इसके अलावा नए जियो सिम यूजर्स को भी अनलिमिटेड ऑफर का फायदा मिल सकता है। 299 रुपये के रिचार्ज में प्रतिदिन 1.5GB डेटा वाले प्लान के साथ फ्री अनलिमिटेड ऑफर मिल सकेगा।
नए Jio यूजर्स को 299 या उससे अधिक कीमत के प्लान के साथ मुफ्त में अनलिमिटेड ऑफर का फायदा मिल सकता है। ऑफर के बारे में अगर आप भी अधिक जानना चाहते हैं तो 60008-60008 नंबर पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Smartphone under 15000: लूट लो, अभी भी है मौका! यहां मिल रहे हैं 15 हजार रुपये से कम कीमत में स्मार्टफोन