---विज्ञापन---

गैजेट्स

खुशखबरी! Jio ने खत्म हुए Unlimited Offer की बढ़ाई डेट, 3 महीने तक Free में चलेगा JioHotstar

रिलायंस जियो ने अपने यूजर्स को एक बड़ी सौगात देते हुए Unlimited Offer प्रदान करने की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। ऐसे में ग्राहक अधिक दिनों तक JioHotstar का मुफ्त में इस्तेमाल कर सकेंगे।

Author Edited By : Simran Singh Updated: Apr 1, 2025 15:06
Good news Jio has extended the date of the expired Unlimited Offer JioHotstar will run for free for 3 months
जियो रिचार्ज प्लान

Reliance Jio Unlimited Offer Extented Date: सबसे प्रसिद्ध टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने पहले ऐलान किया था कि वो 31 मार्च 2025 तक ही अनलिमिटेड ऑफर का फायदा देंगे। इसमें मुफ्त जियो हॉटस्टार भी शामिल था। पहले की घोषणा के अनुसार 1 अप्रैल से जियोहॉटस्टार का फ्री बेनिफिट नहीं मिलेगा। हालांकि, इसकी आखिरी तारीख में बदलाव हो गया है। ग्राहकों के पास अभी मौका है कि वो 90 दिनों तक फ्री में जियो हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं।

15 दिनों के लिए बढ़ी आखिरी तारीख

जियो ने अनलिमिटेड ऑफर की लास्ट डेट को एक्सटेंड कर दिया है। 15 अप्रैल 2025 तक जियो सिम यूजर्स ऑफर्स का फायदा उठा सकेंगे। जियो सिम यूजर्स को 90 दिनों तक यानी 3 महीने तक JioHotstar फ्री मिलेगा। जबकि, 50 दिनों के लिए JioFiber या AirFiber का ट्रायल कनेक्शन भी मिल रहा है।

---विज्ञापन---

जियो अनलिमिटेड ऑफर में क्या कुछ शामिल?

90 दिनों के लिए मुफ्त JioHotstar का मोबाइल सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इसमें मोबाइल या टीवी पर क्रिकेट मैच 4K क्वालिटी उपलब्ध होंगे। JioAirFiber यूजर को 800+ TV चैनल्स और 11+ OTT ऐप्स एक्सेस और अनलिमिटेड WiFi का लाभ मिलेगा। इसके अलावा 50 दिनों के लिए फ्री JioFiber और AirFiber ट्रायल कनेक्शन भी उपलब्ध है।

कैसे मिलेगा अनलिमिटेड ऑफर का फायदा?

ऐसे जियो सिम यूजर्स जिन्होंने 17 मार्च से पहले रिचार्ज किया है वो 100 के ऐड-ऑन पैक का विकल्प चुन सकते हैं। इसके अलावा नए जियो सिम यूजर्स को भी अनलिमिटेड ऑफर का फायदा मिल सकता है। 299 रुपये के रिचार्ज में प्रतिदिन 1.5GB डेटा वाले प्लान के साथ फ्री अनलिमिटेड ऑफर मिल सकेगा।

---विज्ञापन---

नए Jio यूजर्स को 299 या उससे अधिक कीमत के प्लान के साथ मुफ्त में अनलिमिटेड ऑफर का फायदा मिल सकता है। ऑफर के बारे में अगर आप भी अधिक जानना चाहते हैं तो 60008-60008 नंबर पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Smartphone under 15000: लूट लो, अभी भी है मौका! यहां मिल रहे हैं 15 हजार रुपये से कम कीमत में स्मार्टफोन

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Apr 01, 2025 03:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें