Recharge Plan with 98 Days Validity: लंबी वैधता वाले रिचार्ज प्लान की तलाश में हैं और अगर आप एक जियो यूजर हैं? तो आप एक किफायती रिचार्ज प्लान को अपना सकते हैं। दरअसल, आज हम रिलायंस जियो के एक सस्ते रिचार्ज प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी कीमत शायद जानकर आपको ज्यादा लग सकती है लेकिन जब प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स जानेंगे तो 3 महीने से अधिक दिनों वाला ये प्लान आपको बहुत सस्ता लग सकता है। आइए 98 दिनों वाले प्लान के बारे में विस्तार से जानते हैं।
3 महीने से अधिक दिनों वाला प्लान
फोन की सिम को रिचार्ज करने के लिए सबसे पहले आप क्या सोचते हैं? शायद कम कीमत में ज्यादा से ज्यादा सुविधा वाला प्लान ही देखते होंगे। वरना हर बार की तरह जिस प्लान को सालों से कीमत बढ़ जाने के बाद भी अपना रहे हैं, उसी से सिम को रिचार्ज कर लेते होंगे। अगर हां, तो ऐसा न करके आप दूसरे प्लान को भी अपनाने का सोच सकते हैं।
जियो का 98 दिनों वाला रिचार्ज प्लान
जियो का 98 दिनों वाला रिचार्ज प्लान सिर्फ 999 रुपये का आता है। इसमें कॉलिंग, डेटा और अन्य बेनिफिट्स शामिल है। अगर इसकी कीमत ज्यादा लगे तो जियो का 84 दिनों वाला प्लान भी है जिसकी कीमत 479 रुपये है। इसमें कुल 6GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 1000 SMS की सुविधा मिलती है।
479 रुपये के प्लान से सस्ता पड़ेगा 999 रुपये वाला प्लान!
520 रुपये के अंतर के साथ करीब 3 महीने यानी 84 दिनों वाला प्लान भी जियो की ओर से दिया जाता है, लेकिन समानता में फर्क कुल जीबी डेटा का है। 999 रुपये के रिचार्ज के साथ 98 दिनों की वैधता है। इस प्लान में कुल डेटा 198GB यानी हर दिन 2GB हाई स्पीड डेटा की सुविधा मिलती है। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 फ्री SMS मिलता है।
मनोरंजन के लिए OTT ऐप्स फ्री
जियो के 999 रुपये वाले रिचार्ज प्लान के साथ यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा का मजा मिलेगा। इतना ही नहीं, Jio TV और Jio AI Cloud का भी मुफ्त में फायदा उठा सकेंगे। फुल ऑन मनोरंजन के लिए प्लान के साथ 90 दिनों के लिए JioHotstar का सब्सक्रिप्शन बिल्कुल फ्री मिलेगा।
ये भी पढ़ें- खुशखबरी! Jio ने खत्म हुए Unlimited Offer की बढ़ाई डेट, 3 महीने तक Free में चलेगा JioHotstar