भारत के लिए खास P3 सीरीज को आगे बढ़ते हुए Realme ने बुधवार यानी आज 19 मार्च, 2025 को दो नए फोन Realme P3 Ultra 5G और Realme P3 5G को पेश कर दिया है। इन दो नए एडिशन के साथ Realme P3 सीरीज में अब चार स्मार्टफोन हो गए हैं जिसमें Realme P3 Ultra, Realme P3, Realme P3 Pro और Realme P3x शामिल है। यही नहीं चीनी स्मार्टफोन मेकर ने म्यूजिक लवर्स के लिए दो नए वायरलेस ईयरबड्स Realme Air Buds7 और Buds T200 Lite भी लॉन्च किए हैं। चलिए दोनों नए डिवाइस के फीचर्स और कीमत पर एक नजर डालते हैं…
Realme P3 Ultra 5G के खास फीचर्स
Realme P3 Ultra 5G में 6.83 इंच का 1.5K क्वाड-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल रही है जिसमें 120 Hz रिफ्रेश रेट और 1,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। Realme P3 Ultra 5G में ग्लो-इन-द-डार्क लूनर डिजाइन है। डिवाइस में MediaTek Dimensity 8350 Ultra प्रोसेसर है, जिसमें 12 GB तक LPDDR5x RAM और 256 GB UFS 3.1 स्टोरेज है। फ्रेम दर को बेलेंस करने के लिए इसमें GT बूस्ट टेक्नोलॉजी है। डिवाइस में 80 W चार्जर के साथ 6,000 mAh की बैटरी मिलती है।
Realme P3 Ultra 5G में 50 MP का Sony IMX896 कैमरा और 8 MP का अल्ट्रावाइड लेंस देखने को मिल रहा है। इसमें 16 MP का फ्रंट कैमरा है। यह भारत के लिए खास कलर नेप्च्यून ब्लू, ओरियन रेड में लेदर फिनिश के साथ-साथ ग्लोइंग लूनर व्हाइट कलर में बेचा जाएगा। फोन में IP66, IP68 और IP69 रेटिंग मिलेगी।
Realme P3 5G के खास फीचर्स
Realme P3 5G में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 Hz है और इसकी पीक ब्राइटनेस 2,000 निट्स है। डिवाइस में स्नैपड्रैगन 6 जेनरेशन 4 चिपसेट है, जो 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। यही नहीं दोनों फोन्स में AI मोशन कंट्रोल और AI अल्ट्रा टच कंट्रोल जैसे GT बूस्ट फीचर भी मिल रहे हैं। इसमें 45 वॉट के चार्जर के साथ 6,000 mAh की बैटरी है। फोन में 50 MP का मेन कैमरा और 2 MP का डेप्थ सेंसर यूज किया है। इसमें 16 MP का सेल्फी कैमरा है। Realme P3 5G नेबुला पिंक, स्पेस सिल्वर और कॉमेट ग्रे कलर में पेश किया गया है।
कितनी है दोनों डिवाइस की कीमत
Realme P3 5G की कीमत 6 GB/128 GB वैरिएंट के लिए 16,999 से शुरू हो जाती है। जबकि 8 GB/128 GB मॉडल की कीमत 17,999 रुपये और 8 GB/256 GB यूनिट की कीमत 19,999 रुपये है। इसकी सेल 26 मार्च से Flipkart, Realme और रिटेल स्टोर पर शुरू होगी।
The #realmeP35G has arrived! Ready to #SLAYWithPower?
Power through your day with Snapdragon 6 Gen 4 & stay unstoppable with IP69—nothing should slow you down.
Early bird sale starts today, 6 PM! Grab yours for ₹14,999*https://t.co/QaP0ol2WvHhttps://t.co/x7UkUKmSh8 pic.twitter.com/KhXBiUWXrd
— realme (@realmeIndia) March 19, 2025
जबकि Realme P3 Ultra 5G की कीमत 8 GB/128 GB वैरिएंट के लिए 26,999 रुपये से शुरू होती है। 8 GB/256 GB यूनिट की कीमत 27,999 रुपये है, जबकि 12 GB/256 GB मॉडल की कीमत 29,999 रुपये है। इसकी सेल 25 मार्च से Flipkart, Realme और रिटेल स्टोर पर शुरू होगी।