Realme C61 launch Price and Features: Realme आज यानी 28 जून को भारत में अपने बजट-सेंट्रिक ‘C’ सीरीज स्मार्टफोन, C61 को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। हालांकि, अपने स्मार्टफोन के लॉन्च से कुछ दिन पहले, Realme ने ऑफिशियल तौर पर डिवाइस के कई स्पेसिफिकेशन और कीमत का खुलासा पहले ही कर दिया है। अगर आप भी काफी वक्त से 10 हजार रुपये के बजट में दमदार फोन ढूंढ रहे हैं तो Realme C61 आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। चलिए पहले फोन की कीमत जानते हैं…
भारत में Realme C61 की कीमत
Realme C61 की कीमत 4GB RAM/64GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 7,699 रुपये से शुरू होती है जबकि 4GB RAM/128GB स्टोरेज वैरिएंट का प्राइस 8,499 और 6GB RAM/128GB स्टोरेज वैरिएंट का प्राइस 8,999 तय किया गया है। हालांकि पहली सेल के दौरान, 6GB RAM वैरिएंट वाला मॉडल सिर्फ 8,099 की कीमत पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। कहा जा रहा है कि शुरुआती ऑफर 28 जून से जुलाई तक उपलब्ध होगा और C61 को Realme की अपनी वेबसाइट, Flipkart और ब्रांड रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है।
ये भी पढ़ें : Redmi, Realme को रुलाने आ रहा है Nothing का पहला बजट फोन, फीचर्स देख हो जाएंगे दीवाने
Realme C61 के स्पेसिफिकेशन
Realme C61 में HD+ LCD डिस्प्ले होने की बात कही जा रही है, जिसके ऊपर वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच है। फोन Unisoc T612 चिपसेट से लैस होगा और 6GB तक रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आएगा। C61 में 5,000mAh की बैटरी होगी और इसमें 32MP का प्राइमरी कैमरा भी होगा। इसे पानी और छींटों से बचाने के लिए इसमें IP54 रेटिंग भी मिली है, जिसका मतलब है कि C61 हल्की बारिश या पानी के छींटों को झेल सकता है, लेकिन फोन पूरी तरह वाटरप्रूफ नहीं है।
मिलेंगे दो कलर ऑप्शन
इतना ही नहीं फोन में आर्मरशेल प्रोटेक्शन और TUV रीनलैंड हाई रिलायबिलिटी सर्टिफिकेशन भी है। जिसका मतलब है कि फोन काफी मजबूत होने वाला है। स्मार्टफोन दो कलर सफारी ग्रीन और मार्बल ब्लैक में उपलब्ध होगा। डिजाइन के मामले में, Realme की टीजर इमेज से पता चलता है कि पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर दोनों डिवाइस के दाईं ओर रखे जाएंगे, जबकि दूसरी तरफ क्लीन लुक मिलेगा।
ऐसा लगता है कि Realme ने स्मार्टफोन को बेहतर लुक देने के लिए ग्लॉसी प्लास्टिक फिनिश दिया है, जो रेक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल के साथ आता है और इसमें दो कैमरा सेंसर और एक फ्लैश लाइट दी गई है।