---विज्ञापन---

फोन चार्ज करो या लैंप बना लो…पावरबैंक से धांसू आइटम उतरी बाजार में, कीमत काफी कम

Portable Generator: आज हम आपको एक ऐसे Portable Generator के बारे में बताएंगे जिससे आप फोन चार्ज कर सकते हैं, लैंप बना सकते हैं या प्लाज्मा लाइटर इग्निशन की तरह यूज कर सकते हैं।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Feb 6, 2025 13:13
Share :
Portable Generator

Portable Hand Generator: क्या आप भी अपने फोन को चार्ज करने के लिए एक अच्छा पॉवरबैंक ढूंढ रहे हैं या इमरजेंसी के लिए एक बेहतर लाइट तलाश कर रहे हैं तो ये पोर्टेबल जेनरेटर आपके लिए है। नई टेक्नोलॉजी से लैस पोर्टेबल हैंडहेल्ड जेनरेटर अब मार्केट में आ गया है, जो आउटडोर एक्टिविटीज के लिए एकदम बेस्ट है। इस जेनरेटर में USB चार्जिंग, प्लाज्मा लाइटर इग्निशन और LED लाइटिंग जैसी सुविधाएं मिलती हैं, जो इसे एक मल्टी-फंक्शनल डिवाइस बनाती हैं। चलिए इसके बारे में जानें…

हैंडल वाला ये जेनरेटर क्यों है इतना खास?

  • हैंड क्रैंकिंग पावर: यह जेनरेटर हैंड क्रैंकिंग के जरिए बिजली जनरेट करता है, जो एक सस्टेनेबल और Eco-Friendly एनर्जी सोर्स है।
  • USB चार्जिंग और पावर बैंक: USB चार्जिंग की सुविधा से लैस यह जेनरेटर पावर बैंक की तरह भी काम करता है, जिससे आप अपने फोन और अन्य डिवाइस को हमेशा चार्ज रख सकते हैं।
  • कॉम्पैक्ट और पोर्टेबल डिजाइन: इसमें आपको कॉम्पैक्ट और पोर्टेबल डिजाइन देखने को मिलता है। यह जेनरेटर सिर्फ 280 ग्राम का और साइज में भी काफी ज्यादा छोटा है, जो इसे कहीं भी ले जाने के लिए आसान बना देता है।
  • प्लाज्मा लाइटर इग्निशन: इसमें एक हाई-पावर प्लाज्मा लाइटर इग्निशन मॉड्यूल फिट किया गया है, जो एक्सटर्नल यूज के लिए बेस्ट है।
  • LED लाइटिंग और डिमिंग: इसमें स्टेपलेस डिमिंग के साथ एक COB लाइट पैनल दिया गया है, जिसकी मदद से आप इसे एक लैंप की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Portable Generator

---विज्ञापन---

कितना है कीमत और कहां से खरीदें?

इस Portable Handheld Generator को आप ऑनलाइन Aliexpress.com से खरीद सकते हैं। ऑनलाइन रिटेलर प्लेटफॉर्म से आप इसे 1,657 रुपये में अपना बना सकते हैं। meanbuy.com पर भी ये प्रोडक्ट खरीदने के लिए उपलब्ध है लेकिन यहां इसकी कीमत 6999 रुपये है।

ये भी पढ़ें : 30-40 हजार का AC छोड़ो सिर्फ 5 हजार में ठंडा होगा कमरा, खरीद लें ये शानदार डिवाइस; देखें 3 बेस्ट ऑप्शन

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Feb 06, 2025 01:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें