---विज्ञापन---

POCO X5 5G के प्रमुख स्पेसिफिकेशन लीक, क्या नहीं होगा भारत में लॉन्च?

POCO X5 5G Launch Date in India: पोको ने भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय दोनों बाजारों के लिए अपनी आगामी पोको एक्स5 सीरीज के लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है। कंपनी की ओर से इसका एक पोस्टर भी साझा किया है, जिसमें फोन की लॉन्च डेट लिखी हुई है। POCO X5 5G Launch Date Price in […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Apr 4, 2024 18:14
Share :
POCO X5 5G, POCO X5

POCO X5 5G Launch Date in India: पोको ने भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय दोनों बाजारों के लिए अपनी आगामी पोको एक्स5 सीरीज के लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है। कंपनी की ओर से इसका एक पोस्टर भी साझा किया है, जिसमें फोन की लॉन्च डेट लिखी हुई है।

POCO X5 5G Launch Date Price in India

साझा किए गए पोस्टर के मुताबिक पोको एक्स5 को यूरोपीय में लॉन्च किया जाएगा। इसके नए लीक से से पता चलता है कि Poco X5 भारत नहीं आ रहा है, इसलिए आपको लीक हुए स्पेसिफिकेशन्स की ज्यादा परवाह नहीं करनी चाहिए।

---विज्ञापन---

एक टिप्सटर ने आगामी पोको X5 5G के प्रमुख स्पेसिफिकेशन की “मार्केटिंग मटेरियल” लीक की है। साझा की गई तस्वीरें में यूरोपियन भाषा में स्पेसिफिकेशन्स शामिल हैं, इसलिए आसानी से समझने के लिए गूगल ट्रांसलेट का इस्तेमाल किया गया। आइए पोको X5 5G के स्पेसिफिकेशन्स क्या हो सकते हैं जानते हैं।

और पढ़िए –Jio Vs Airtel Plan: 300 रुपये से कम में एयरटेल और जियो दोनों ऑफर करते हैं प्लान, जानें किसका सबसे बेहतर?

---विज्ञापन---

Poco X5 5G Specifications

पोको X5 5G के पोस्टर के अनुसार क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा। यह 2400 × 1800 रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है। डिस्प्ले पर 240Hz टच सैंपलिंग रेट, 1200 निट्स ब्राइटनेस, 4500000:1 कंट्रास्ट रेशियो, 100 प्रतिशत DCI P3 और लो ब्लू लाइट होगी।

पीछे की तरफ फोन 48-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 8-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा हो सकता है। सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा हो सकता है। इस फोन में 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी हो सकती है।

आपको जानकारी के लिए बता दें कि ये सभी स्पेसिफिकेशन रेडमी नोट 12 5जी (Redmi Note 12 5G) के समान हैं, जो पिछली अफवाहों की पुष्टि करते हैं कि पोको X5 एक रीब्रांडेड रेडमी नोट 12 5G होगा।

हालांकि, पोको X5 5G भारत नहीं आ रहा है, इसलिए रेडमी नोट 12 5G एकमात्र ऐसा फोन होगा जिसमें विनिर्देशों का सेट होगा। पोको की ओर से भारत में पोको एक्स 5 प्रो को लॉन्च किया जा सकता है जिसे लेकर एक रीब्रांडेड रेडमी नोट 12 प्रो स्पीड एडिशन होने की अफवाह है।

और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं

(satake-usa.com)

HISTORY

Written By

Simran Singh

Edited By

rahul solanki

Edited By

Manish Shukla

First published on: Feb 01, 2023 02:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें