Thursday, 28 March, 2024

---विज्ञापन---

Jio Vs Airtel Plan: 300 रुपये से कम में एयरटेल और जियो दोनों ऑफर करते हैं प्लान, जानें किसका सबसे बेहतर?

Jio Vs Airtel Recharge Plan: टेलीकॉम सेक्टर में रिलायंस जियो (Reliance Jio) और एयरटेल (Airtel) को काफी पसंद किया जाता है। दोनों ही कंपनी लोगों के बीच प्रसिद्ध है और अपने प्लानों के कारण एक दूसरे को टक्कर देती हैं। कंपनी अपने ग्राहकों को कई तरह के धांसू प्लान ऑफर करती है जिनमें 300 रुपये […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Feb 2, 2023 11:42
Share :
Jio Rs 296 Plan, Airtel Rs 296 Recharge Plan

Jio Vs Airtel Recharge Plan: टेलीकॉम सेक्टर में रिलायंस जियो (Reliance Jio) और एयरटेल (Airtel) को काफी पसंद किया जाता है। दोनों ही कंपनी लोगों के बीच प्रसिद्ध है और अपने प्लानों के कारण एक दूसरे को टक्कर देती हैं। कंपनी अपने ग्राहकों को कई तरह के धांसू प्लान ऑफर करती है जिनमें 300 रुपये से कम कीमत के प्लान भी शामिल हैं। इस रेंज में जियो और एयरटेल दोनों ही एक जैसे कीमत का प्लान ऑफर करती हैं।

दरअसल, हम जियो और एयरटेल के 296 रुपये वाले प्लान की बात कर रहे हैं। दोनों कंपनी 296 रुपये का प्लान ऑफर करती है लेकिन सुविधाएं अलग-अलग देती हैं। ऐसे में ग्राहकों के लिए ये तय करना मुश्किल हो जाता है कि कौनसी कंपनी सबसे ज्यादा बेनिफिट्स दे रही हैं। इसलिए आज हम आपको जियो और एयरटेल के 296 रुपये वाले प्लान में फर्क बताने (Jio Vs Airtel Rs 296 Plan) जा रहे हैं आइए जानते हैं।

और पढ़िए –WhatsApp Chat Backup: डिलीट होने के बाद भी वापस मिल जाएंगी सारी चैट्स, जानिए कैसे?

जियो का 296 रुपये वाला प्लान (Jio 296 Recharge Plan Details)

जियो 296 रुपये के रिचार्ज में 30 दिनों की वैधता देता है। इसमें रोजाना 100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग का बेनिफिट मिलता है। इसके अलावा 25 GB डेटा की सुविधा भी मिलती है। ये 5G नेटवर्क को भी सपोर्ट करता है। अन्य लाभों में यूजर्स को JioSecurity, JioTV, Jio Cloud और JioCinema की फ्री सदस्यता मिलती है।

एयरटेल का 296 रुपये वाला प्लान (Airtel 296 Recharge Plan Details)

एयरटेल भी अपने ग्राहकों को 296 रुपये का प्लान ऑफर करता है। इसकी वैधता भी 30 दिनों तक की है। इसमें भी 25GB बंडल डेटा की सुविधा मिलती है। इसके अलावा प्लान में रोजाना 100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। अन्य लाभों की बात करें तो इसमें Wynk Music का फ्री सब्सक्रिप्शन, मुफ्त हेलोट्यून्स, फास्टैग पर 100 रुपये का कैशबैक और अपोलो 24X7 सर्किल बेनिफिट मिलता है।

हमने आपको दोनों प्लानों के बारे में बता दिया है। दोनों ही 30 दिनों की वैधता और 25GB बंडल डेटा प्रदान करते हैं। इसके अलावा अपने अतिरिक्त लाभों में अलग-अलग बेनिफिट्स देते हैं। इसलिए आप अब आसानी से खुद तय कर सकते हैं कि आपके लिए किस कंपनी का प्लान बेहतर है।

और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं

First published on: Feb 02, 2023 09:26 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें