Poco F6 Launch Price and Features: पोको आज यानी 23 मई को भारत में F6 स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। कीमत को छोड़कर, कंपनी ने फोन के बारे में सब कुछ टीज कर दिया है। पोको भारत में नए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8S जेन 3 चिपसेट के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन होने वाला है। पोको ने आगामी पोको F6 के डिस्प्ले, बैटरी, चिपसेट और डिजाइन से पर्दा उठा दिया है। चलिए फोन से जुडी सभी डिटेल्स जानते हैं…
Poco F6 के फीचर्स
पोको F6 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 प्रोसेसर से लैस होगा, जो LPDDR5X रैम और UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आएगा। कंपनी का दावा है कि क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 ने AnTuTu बेंचमार्क टेस्ट में 1.5 मिलियन से ज्यादा स्कोर हासिल किया है। इसमें एक हाई परफॉर्मेंस-कॉर्टेक्स-एक्स4 फ्लैगशिप कोर और एक एड्रेनो 735 जीपीयू है, जो शानदार यूजर एक्सपीरियंस देगा। यह नई क्वालकॉम चिप से लैस भारत का पहला फोन है। पोको F6 5G में डुअल-रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा।
From work to play, POCOF6Series has got you covered with their versatile usage scenarios. 💼
Don’t just imagine the possibilities – live with #POCOF6Series! #POCOF6SeriesLaunch 🌟 pic.twitter.com/Zb0BG9ASZP— POCO (@POCOGlobal) May 22, 2024
---विज्ञापन---
मिनटों में हो जाता है चार्ज
इसके अलावा, पोको F6 में 90W टर्बोचार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बड़ी बैटरी होगी। पोको का दावा है कि ‘बूस्ट चार्जिंग स्पीड’ फीचर की बदौलत F6 90W चार्जर का यूज करके लगभग 35 मिनट में 100 प्रतिशत तक चार्ज हो सकता है। पोको ने अपने सोशल मीडिया चैनल्स के जरिए इस डिजाइन को भी टीज किया है।
🟡 #POCOF6 will make you question at least twice whether super flagships are worth it?
See the specs of POCOF6 vs Galaxy S23 FE👇🏻#POCOF6SeriesLaunch pic.twitter.com/aDmD7zWnH3— POCO (@POCOGlobal) May 21, 2024
ये भी पढ़ें : IPhone 15 का फिर गिरा Price, अमेजन दे रहा है धांसू डील
डिजाइन भी आया सामने
डिजाइन में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है क्योंकि इसमें अन्य पोको मिड-रेंज फोन की तरह ही Curved Edges और एक बॉक्सी डिजाइन के साथ पीछे की तरफ दो बड़े कैमरा सेंसर मिलते हैं। पोको हाल ही में स्मार्टफोन के डिस्प्ले को लेकर भी एक टीजर शेयर किया है। हालिया टीजर में, पोको पोको F6 डिस्प्ले को “Unparalleled” बता रहा है।
Poco F6 की कीमत
भारत में पोको F6 की कीमत 40,000 रुपये से कम होने की उम्मीद है हालांकि कीमत अभी तक घोषित नहीं की गई है, लेकिन यह अनुमान लगाया है रहा है कि अमेजन पर 16GB रैम और 1TB स्टोरेज मॉडल के लिए कंपनी इसे लगभग 55,800 रुपये में पेश कर सकती है। कंपनी ने पोको F5 को 29,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था और अब लग रहा है कि नए मॉडल को पिछले मॉडल की तुलना में ज्यादा कीमत पर बेचा जाएगा।