---विज्ञापन---

गैजेट्स

PhonePe लेकर आया नया UPI Circle App फीचर, अब पेमेंट करना होगा और भी आसान

PhonePe ने अपने ऐप में UPI Circle नाम का नया फीचर शुरू किया है। इससे अब आप अपने परिवार और भरोसेमंद लोगों के लिए पेमेंट आसानी से कर सकेंगे। जानें कैसे काम करेगा यह फीचर...

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 16, 2025 09:55
Payment (1)
Payment (1)

PhonePe से अब चाहे घर का खर्चा हो, दोस्तों के ट्रिप का खर्चा हो या ऑफिस की पार्टी का, यह सारा पेमेंट एक ही UPI Circle नाम के नए फीचर से हो जाएगा। भारत के सबसे पॉपुलर डिजिटल पेमेंट सिस्टम UPI ने यूजर्स को एक खास सुविधा प्रदान की है। अगर आप घर बैठे सिम खरीदना चाहते हैं तो आपको 10 मिनट में Airtel का SIM भी मिल जाएगा। आइए जानते हैं UPI Circle क्या है और कैसे काम करता है?

1. UPI Circle क्या है?

---विज्ञापन---

यह एक ऐसा ग्रुप है, जहां प्राइमरी यूजर किसी और की तरफ से पेमेंट कर सकता है, भले ही उन लोगों के पास UPI से जुड़ा बैंक अकाउंट न हो। इस फीचर की खास बात यह है कि इसमें एक प्राइमरी यूजर अपने यूपीआई अकाउंट को 5 अन्य लोगों के साथ कनेक्ट कर सकता है।

2. कैसे काम करेगा यह फीचर?

---विज्ञापन---

सेकेंडरी यूजर्स अपना UPI ID इस्तेमाल करके पेमेंट कर सकते हैं लेकिन प्राइमरी यूजर के पास पूरा कंट्रोल रहता है। वह पेमेंट रिक्वेस्ट को मंजूर या रद्द कर सकता है। खर्च पर नजर रख सकता है। पेमेंट हिस्ट्री देख सकता है और किसी को भी ग्रुप से कभी भी हटा सकता है। प्राइमरी यूजर BHIM ऐप में जाकर UPI सर्कल बनाएगा। वह दूसरे यूजर्स को उनकी UPI ID या QR कोड स्कैन करके जोड़ सकता है।

3. डिजिटल पेमेंट करने में मिलेगी आसानी

PhonePe का कहना है कि UPI Circle से उन लोगों को भी डिजिटल पेमेंट की आसानी मिलेगी जिनके पास बैंक अकाउंट नहीं है। यह डिजिटल पेमेंट को पॉपुलर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। बता दें कि NPCI ने पिछले साल शुरू करने की बात कही थी।

10 मिनट में मिलेगा Airtel का SIM

Airtel ने Blinkit के साथ मिलकर एक नई सर्विस शुरू की है. अब आपको Airtel का SIM कार्ड घर बैठे 10 मिनट में मिल जाएगा। ये सर्विस शुरू में 16 बड़े शहरों में शुरू हुई है।

 

 

 

 

 

 

 

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 16, 2025 09:55 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें