---विज्ञापन---

गैजेट्स

OpenAI ने लॉन्च किया GPT-4.5, अब आपके इमोशन को भी समझेगा ये AI, जानें खासियतें

OpenAI Launches GPT-4.5: अगर कोई AI आपकी बातें सिर्फ सुन ही नहीं, बल्कि आपकी भावनाओं को भी समझे। OpenAI ने नया GPT-4.5 लॉन्च किया है जो पहले से तेज, स्मार्ट और ज्यादा इंसानों जैसा है। अब यह सिर्फ जवाब नहीं देगा बल्कि आपकी टोन और इरादों को भी समझकर बातचीत करेगा। आइए जानते हैं इसकी खासियतें...

Author Edited By : Ashutosh Ojha Updated: Feb 28, 2025 14:20
OpenAI Launches GPT-4.5
OpenAI Launches GPT-4.5

OpenAI Launches GPT-4.5: OpenAI का नया और सबसे शानदार AI मॉडल GPT-4.5 आ गया है। यह पहले से ज्यादा तेज, समझदार और स्मार्ट है। खास बात यह है कि यह इंसानों की तरह आपकी भावनाओं को भी समझ सकता है। पहले AI सिर्फ फैक्ट्स और मैथमेटिक्स पर ध्यान देते थे, लेकिन GPT-4.5 आपकी बातचीत को और आसान और नेचुरल बना सकता है। अब यह सिर्फ सही जवाब नहीं देगा, बल्कि आपकी भावनाओं और बातों को भी अच्छे से समझेगा। क्या यह AI की नई दुनिया की शुरुआत है? आइए जानें इसकी खासियतें…

GPT-4.5: सबसे स्मार्ट और समझदार AI

OpenAI ने अपना नया और सबसे बेहतरीन AI मॉडल GPT-4.5 लॉन्च किया है। कंपनी का कहना है कि यह अब तक का सबसे स्मार्ट और समझदार मॉडल है। GPT-4.5 पहले से ज्यादा अच्छे और इंसानों जैसे जवाब देता है। पुराने मॉडल्स में लॉजिक और मैथमेटिक्स पर ज्यादा ध्यान दिया जाता था, लेकिन GPT-4.5 को बातचीत और भावनाओं को समझने के लिए बेहतर बनाया गया है। यह न सिर्फ आपके सवालों के सही जवाब देगा, बल्कि आपकी भावनाओं और इरादों को भी समझ पाएगा।

---विज्ञापन---

इंसानों जैसी बातचीत करने की क्षमता

GPT-4.5 की सबसे बड़ी खासियत इसकी इंसानों जैसी बातचीत करने की क्षमता है। यह छोटे-छोटे भावनात्मक संकेतों को पकड़ सकता है, जिससे यह समझ सकता है कि यूजर किस टोन में बात कर रहा है। चाहे आप क्रिएटिव राइटिंग में मदद चाहते हों, कोडिंग से जुड़े सवाल पूछ रहे हों या किसी अन्य विषय पर चर्चा कर रहे हों, यह मॉडल अब हर स्थिति में खुद को ढाल सकता है। इसके अलावा GPT-4.5 अब सोचने में समय नहीं लगाता, बल्कि तुरंत उत्तर देने के लिए डिजाइन किया गया है, जिससे बातचीत पहले से ज्यादा तेजी और स्वाभाविक हो गई है।

हर विषय पर और ज्यादा सटीक जानकारी

GPT-4.5 को और ज्यादा जानकारी वाले डेटा पर ट्रेन किया गया है, जिससे यह अब किसी भी विषय पर और अच्छे से जवाब दे सकता है। चाहे बिजनेस, टेक्नोलॉजी या फिलॉसफी हो, यह अब और भी सटीक और आसान भाषा में समझा सकता है। यह नया मॉडल और ज्यादा स्मार्ट बनाया गया है, जिससे यह सिर्फ जानकारी देने के बजाय लोगों और समाज को भी अच्छे से समझ सकता है। लेकिन इसमें अभी वॉयस मोड, वीडियो बनाने और स्क्रीन शेयरिंग जैसी सुविधाएं नहीं हैं।

कौन कर सकता है GPT-4.5 का इस्तेमाल?

OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन का कहना है कि GPT-4.5 ऐसा पहला AI है, जिससे बात करके ऐसा लगता है जैसे किसी समझदार इंसान से बात हो रही हो। लेकिन यह बहुत पावरफुल है, इसलिए इसे चलाने में बहुत ज्यादा खर्च आता है, क्योंकि इसके लिए बहुत ताकतवर कंप्यूटर (GPU पावर) की जरूरत होती है। अभी यह सिर्फ ChatGPT Pro यूजर्स के लिए उपलब्ध है। अगले हफ्ते यह Plus और Team यूजर्स को मिलेगा और कुछ हफ्तों बाद Enterprise और Education यूजर्स के लिए भी जारी किया जाएगा। लेकिन सभी यूजर्स अभी भी सर्च, कैनवास और फाइल अपलोड जैसी सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Ojha

First published on: Feb 28, 2025 02:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें