---विज्ञापन---

‘गूगल बाबा’ ने बताए 5 ऐसे गोल्डन टिप्स कि स्कैमर्स भी लगे रोने, तीसरा वाला तो गलती से भी न करें इग्नोर

Online Scam 5 Safety Tips from Google: ऑनलाइन स्कैम से बचने के लिए गूगल ने 5 ऐसे गोल्डन टिप्स शेयर किये हैं जिसे देखकर स्कैमर्स भी रोने लगे हैं। चलिए जानें ये खास टिप्स...

Edited By : Sameer Saini | Updated: Nov 26, 2024 10:05
Share :
Online Scam 5 Safety Tips from Google

Online Scam 5 Safety Tips from Google: गूगल के पास अरबों यूजर्स हैं और इतनी बड़ी संख्या में लोग इसकी सर्विस का इस्तेमाल करते हैं। इसका फायदा उठाते हुए स्कैमर्स अक्सर यूजर्स को धोखाधड़ी और घोटालों का शिकार बनाते हैं लेकिन गूगल ने हाल ही में यूजर्स को ऑनलाइन स्कैम से बचाने के लिए 5 जबरदस्त टिप्स दिए हैं। इन टिप्स की मदद से आप ऑनलाइन फ्रॉड की पहचान कर सकते हैं और अपने डेटा और पैसे को सेफ रख सकते हैं। चलिए इसके बारे में जानें…

Deepfake स्कैम्स

गूगल ने यूजर्स से अलर्ट रहने के लिए कहा है और खास तौर पर जब सेलिब्रिटी के वीडियो या ऑडियो का इस्तेमाल हो रहा हो। ये डीपफेक कंटेंट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से बनाई जाती हैं, जो दिखने में असली लग सकती हैं। ऐसे में डीपफेक की पहचान करने के लिए कंटेंट में कुछ अलग एक्सप्रेशंस, चेहरे की गड़बड़ियों या सिंथेटिक आवजों पर ध्यान दें। चुनाव प्रचार या इन्वेस्टमेंट से जुड़े वीडियो और ऑडियो की भी अच्छे से जांच करें।

---विज्ञापन---

क्रिप्टो इन्वेस्टमेंट प्लान्स

अगर आपको मैसेज या ईमेल में क्रिप्टोकरेंसी इन्वेस्टमेंट पर गारंटीड हाई रिटर्न का ऑफर मिल रहा है, तो यह एक स्कैम हो सकता है। याद रखें कि कोई भी रियल इन्वेस्टमेंट प्लान आपको जल्दी पैसा दोगुना करने की गारंटी नहीं देती।

क्लोन ऐप और वेबसाइट

स्कैमर्स पॉपुलर बैंकिंग और अन्य वेबसाइटों या ऐप्स की नकली क्लोन ऐप बनाते हैं। ऐसे में सिर्फ भरोसेमंद सोर्स से ही ऐप डाउनलोड करें। URL में गलत वर्ड, अजीब फोंट्स या रैंडम इमोजी जैसी चीजों पर ध्यान दें। अगर कोई वेबसाइट बहुत अट्रैक्टिव लग रही है और कुछ नया ऑफर कर रही है, तो सावधान हो जाएं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें : Apple iPhone 16 की धड़ाम गिरी कीमत, Flipkart-Amazon नहीं यहां मिल रहा है सिर्फ 67900 रुपये में

लैंडिंग पेज क्लोकिंग

यह एक एडवांस फ्रॉड तकनीक है, जहां किसी वेबसाइट का लैंडिंग पेज असली जैसा दिख सकता है। ऐसे पेज यूजर्स को लॉगिन आईडी और अन्य सेंसिटिव इनफार्मेशन  शेयर करने के लिए कहती हैं। इसलिए ऐसे में URL को ध्यान से चेक करें। यह देखें कि रीडायरेक्ट के दौरान URL में कोई बदलाव न हो। गूगल क्रोम पर सुरक्षा सेटिंग्स ऑन रखें।

इवेंट्स

स्पोर्ट्स इवेंट्स, कंसर्ट्स या चैरिटी जैसे बड़े इवेंट्स के दौरान स्कैमर्स नकली वेबसाइट बनाकर टिकट, सामान या डोनेशन के नाम पर स्कैम करते हैं। हमेशा वेरिफ़िएड  वेबसाइट से ही खरीदारी करें। भुगतान करने से पहले सभी डिटेल्स चेक करें।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Nov 26, 2024 10:05 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें