---विज्ञापन---

फोटो खींचने के मिल सकते हैं 8 लाख… OnePlus ने की खास घोषणा; यहां जानें सबकुछ

OnePlus Photography Awards 2025: वनप्लस ने ऑफिशियल तौर पर OnePlus फोटोग्राफी अवार्ड्स 2025 की घोषणा कर दी है। इस कम्पटीशन में आप किसी भी फोन से शूट करके 8 लाख रुपये तक जीत सकते हैं।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Feb 10, 2025 16:43
Share :
OnePlus Photography Awards 2025

OnePlus Photography Awards 2025: अगर आप भी फोन से तस्वीरें लेना पसंद करते हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। अब आप किसी भी फोन से शूट करने पर अच्छी तस्वीरों के बदले 8 लाख रुपये तक जीत सकते हैं। जी हां, वनप्लस ने ऑफिशियल तौर पर अपने पांचवें एनुअल OnePlus Photography Awards 2025 की घोषणा की है। यह कम्पटीशन दुनिया भर के मोबाइल फोटोग्राफ़रों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर दे रहा है। इस साल OPA 7 फरवरी से 30 जून, 2025 तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें फोटोग्राफर्स को “Make The Moment” के तहत अपनी तस्वीरें प्रेजेंट करने के लिए इन्वाइट किया गया है।

सभी स्मार्टफोन यूजर्स ले सकते हैं हिस्सा

इस साल का OPA खास है क्योंकि पहली बार यह सिर्फ वनप्लस यूजर्स तक लिमिटेड नहीं है, बल्कि सभी स्मार्टफोन यूजर्स इसमें हिस्सा ले सकते हैं। यानी आप चाहें तो iPhone से भी अच्छी तस्वीरें लेकर इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते हैं। कंपनी ने इसे दो ग्रुप्स में डिवाइड किया है…

---विज्ञापन---

1. वनप्लस ग्रुप: इसमें केवल वनप्लस स्मार्टफोन यूजर्स हिस्सा ले सकते हैं।
2. पब्लिक ग्रुप: जबकि इसमें किसी भी ब्रांड के स्मार्टफोन यूजर्स हिस्सा ले सकते हैं।

OnePlus Photography Awards 2025

---विज्ञापन---

इन तीन कैटेगरी में होगा कम्पटीशन

पार्टिसिपेंट्स तीन अलग-अलग कैटेगरी में अपनी तस्वीरें जमा कर सकते हैं।

मूवमेंट: इसमें स्पीड के साथ रोजाना की छोटी-छोटी हलचलों को कैप्चर करने वाली तस्वीरें शामिल होंगी।
नाइट और लो लाइट: इसमें रात के व्यू, तारों भरे आसमान जैसी तस्वीरें हो सकती हैं।
फेस: जबकि इसमें इमोशंस को दिखाने वाले पोर्ट्रेट, जिनमें स्माइल, इमोशनल मोमेंट्स और यूनिक एक्सप्रेशंस शामिल हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें : Nothing Phone 3a के लॉन्च से पहले सस्ता हुआ ये ‘चमकीला फोन’, कीमत 20 हजार से कम

Winners को मिलेंगे बड़े इनाम

जानकारी के मुताबिक, 19 अगस्त 2025 को Winners की घोषणा की जाएगी।

  • ग्रैंड प्राइज विनर को $10,000 यानी लगभग 8.76 लाख रुपये का नकद इनाम मिलेगा।
  • कैटेगरी विनर्स को फ्लैगशिप वनप्लस 13 स्मार्टफोन गिफ्ट में मिलेगा।

कैसे करें OnePlus Photography Awards 2025 के लिए आवेदन?

इतना ही नहीं विनर्स को भविष्य में वनप्लस के साथ काम करने का भी मौका मिल सकता है। विनिंग एंट्रीज को वनप्लस और 500px जैसे ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर फीचर भी किया जाएगा। 2025 वनप्लस फोटोग्राफी अवार्ड्स के लिए एंट्री अब खुली हैं। फोटोग्राफर अपनी तस्वीरें सबमिट कर सकते हैं और ज्यादा जानकारी के लिए www.oneplus.com/photography-awards-2025 पर विजिट कर सकते हैं।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Feb 10, 2025 04:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें