---विज्ञापन---

गैजेट्स

बार-बार फोन चार्ज करने की टेंशन जल्द होगी खत्म? OnePlus और OPPO बदलेंगे ‘खेल’; जानें कैसे

8000mAh Battery Smartphones: OnePlus और OPPO 8000mAh बैटरी पर काम कर रहे हैं, जिससे स्मार्टफोन बैटरी परफॉर्मेंस और चार्जिंग स्पीड में बड़ा सुधार देखने को मिलेगा। यह बैटरी 80W फास्ट चार्जिंग और हाई-सिलिकॉन मटेरियल के साथ आ सकती है

Author Edited By : Ankita Pandey Updated: Feb 19, 2025 17:38

8000mAh Battery Smartphones: कंपनियां आए दिन अपने डिवाइस को बेहतर बनाने के लिए नए फीचर्स और अपडेट लाती रहती हैं। ऐसे में स्मार्टफोन बैटरी टेक्नोलॉजी में लगातार इनोवेशन हो रहा है, जिससे बड़े बैटरी सेल को हल्के और कॉम्पैक्ट डिजाइन में फिट किया जा सकता है। हाल ही में आई रिपोर्ट में पता चला है कि OnePlus और OPPO 8000mAh बैटरी पर काम कर रहे हैं, जिससे स्मार्टफोन बैटरी की कैपेसिटी और परफॉर्मेंस में बड़ा सुधार देखने को मिल सकता है।

8000mAh बैटरी टेक्नोलॉजी पर टेस्टिंग

पॉपुलर टिपस्टर DCS ने बताया है कि 8000mAh बैटरी टेक्नोलॉजी की टेस्टिंग शुरू हो गई है। हालांकि उन्होंने किसी ब्रांड का नाम नहीं लिया, लेकिन ‘Omega Labs’ का जिक्र जरूर किया है, जिसे OPPO और OnePlus से जोड़ा जा रहा है। यह बैटरी 80W फास्ट चार्जिंग के साथ आ सकती है, जिससे डिवाइस को तेजी से चार्ज किया जा सकेगा। इसके साथ ही बैटरी में 15% हाई-सिलिकॉन मटेरियल का इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे इसकी एफिशिएंसी और लाइफ बढ़ेगी।

---विज्ञापन---

OnePlus और OPPO की बैटरी स्ट्रेटजी

यह पहली बार नहीं है जब OnePlus और OPPO बड़ी बैटरी के लिए एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं। OnePlus 13 Mini के भी 6000mAh बैटरी के साथ आने की बात कही जा रही है। साल के अगले हाफ में लॉन्च होने वाले OnePlus फोन्स में 6000mAh से 7000mAh बैटरी देखने को मिल सकती है। इसके साथ ही Realme भी 8000mAh बैटरी के साथ 80W फास्ट चार्जिंग पर काम कर रहा है। इससे पहले OnePlus 13 को 6000mAh बैटरी के साथ लॉन्च किया गया था।

8000mAh बैटरी का फायदा

फीचर्स फायदा
लंबी बैटरी लाइफ ज्यादा बैकअप और कम चार्जिंग जरूरत
80W फास्ट चार्जिंग कम समय में बैटरी फुल चार्ज
15% हाई-सिलिकॉन मटेरियल बैटरी की एफिशिएंसी और लाइफ बढ़ेगी
हेवी गेमिंग और मल्टीटास्किंग सपोर्ट ज्यादा पावरफुल परफॉर्मेंस
बैटरी का हल्का और कॉम्पैक्ट डिजाइन डिवाइस का वजन ज्यादा नहीं बढ़ेगा

OnePlus और OPPO नए बैटरी इनोवेशन के लीडर?

8000mAh बैटरी के साथ OnePlus और OPPO अपने स्मार्टफोन की बैटरी टेक्नोलॉजी में बड़ा सुधार ला सकते हैं। हालांकि, यह देखना अभी बाकी है कि ये बैटरियां सिर्फ फ्लैगशिप डिवाइसेज के लिए आती हैं या बजट और मिड-रेंज स्मार्टफोन्स में भी इनका इस्तेमाल किया जाता है। आने वाले महीनों में इन ब्रांड्स से और बड़े बैटरी इनोवेशन देखने को मिल सकते हैं, जिससे यूजर्स को ज्यादा बैकअप और बेहतर परफॉर्मेंस मिलेगी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें – BSNL के इस एनुअल प्लान के आगे Airtel, Jio भी फेल; यहां चेक करें डिटेल

HISTORY

Edited By

Ankita Pandey

First published on: Feb 19, 2025 04:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें