OnePlus Nord CE 4 Lite 5G भारत में 24 जून यानी आज लॉन्च होने वाला है। कंपनी अपने पिछले वर्जन की तुलना में नए वर्जन के साथ बेहतर परफॉर्मेंस देने का वादा कर रही है, हालांकि लीक्स से पता चलता है कि कंपनी नए मॉडल में भी OnePlus Nord CE 3 Lite में इस्तेमाल होने वाली पुरानी चिप को पेश करेगी। ये फोन सिर्फ कुछ ही सेगमेंट में अपग्रेड किया जाएगा।
लॉन्च इवेंट से पहले, OnePlus ने कुछ फीचर्स को कंफर्म भी कर दिया है और डिजाइन से भी पर्दा उठा दिया है, इसलिए हमारे पास आने वाले 5G फोन के बारे में काफी जानकारी है। उम्मीद है कि कंपनी अपने YouTube चैनल के जरिए इवेंट को ऑनलाइन लाइव स्ट्रीम करेगी। लेकिन, लिंक अभी लाइव होना बाकी है। चलिए जानें OnePlus Nord CE 4 Lite के बारे में…
OnePlus Nord CE 4 Lite: फीचर्स
OnePlus Nord CE 4 Lite में 80W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,500mAh की बैटरी मिलने वाली है। डिवाइस में OnePlus 12R की तरह ही Aqua Touch तकनीक को ऐड करते हुए 120Hz AMOLED डिस्प्ले है। खास बात यह है कि डिवाइस गीले हाथों से भी काम करेगा। पैनल की पीक ब्राइटनेस 2,100nits है, जो इस सेगमेंट में अब तक की सबसे ज्यादा ब्राइटनेस है।
OnePlus Nord CE 4 Lite 5G : प्रोसेसर और कैमरा
वनप्लस नॉर्ड सीई 4 लाइट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 SoC होने की बात कही जा रही है, जो 20,000 रुपये से कम कीमत वाले मिड-रेंज स्मार्टफोन में इस्तेमाल किया जाने वाला चिपसेट है। यह जानकारी हाल ही में गीकबेंच पर देखी गई जानकारी से मेल खाती है। डिवाइस में FHD+ रिज़ॉल्यूशन पर चलने वाली 6.67-इंच की AMOLED स्क्रीन होने की उम्मीद है और इसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा होगा, जिसके बाकी स्पेसिफिकेशन अभी तक सामने नहीं आए हैं। फ्रंट में, इसमें 16-मेगापिक्सल का कैमरा होने की संभावना है।
OnePlus Nord CE 4 Lite 5G : डिजाइन
डिजाइन के मामले में वनप्लस नॉर्ड सीई 4 लाइट में ज्यादा बदलाव नहीं होंगे। ऑफिशियल तस्वीरों से पता चला है कि डिवाइस में छोटे सेंसर के साथ एक Pill-Shaped कैमरा मॉडल होगा। यह एक बड़े डिस्प्ले के साथ एक बॉक्सी डिजाइन के साथ आएगा।
OnePlus Nord CE 4 Lite 5G : कीमत
कीमत के मामले में, वनप्लस नॉर्ड सीई 4 लाइट की कीमत 20,000 रुपये के आसपास होगी क्योंकि कंपनी पहले से ही अपने वनप्लस नॉर्ड सीई 4 स्मार्टफोन को 24,999 रुपये में बेच रही है। नया वनप्लस फोन अमेजन और वनप्लस इंडिया साइट के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।