OnePlus Nord CE 4 Price in India: OnePlus Nord CE 4 की आज से भारत में सेल शुरू हो गई है। यह स्मार्टफोन वनप्लस नॉर्ड सीई 3 का ही अपग्रेड वर्जन है, जिसे पिछले साल लॉन्च किया गया था। पिछले मॉडल की तुलना में इस बार कंपनी ने कई बड़े अपग्रेड किए हैं। लेटेस्ट वनप्लस नोर्ड CE 4 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर के साथ आता है जो 8GB RAM और 256GB स्टोरेज को सपोर्ट करता है। फोन में डुअल-कैमरा सेटअप और 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5500mAh की बड़ी बैटरी मिलती है।
OnePlus Nord CE 4 की कीमत
वनप्लस का ये नया फोन दो स्टोरेज वेरिएंट में खरीदने के लिए उपलब्ध है, जिसमें 8GB और 128GB वेरिएंट और दूसरा 256GB स्टोरेज वैरिएंट मिलता है। भारत में 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट का प्राइस 24,999 रुपये और 8GB+256GB वेरिएंट का प्राइस 26,999 रुपये है। वनप्लस नोर्ड CE 4 की पहली सेल 4 अप्रैल यानी आज दोपहर 12 बजे से शुरू हो गई है। OnePlus Nord CE4 खरीदने वाले ग्राहकों को Nord Buds 2R फ्री मिलेंगे।
OnePlus Nord CE 4 बैंक ऑफर्स
इसके अलावा आप 5 अप्रैल से 30 अप्रैल तक OnePlus Nord CE4 को ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड और EMI और OneCard के जरिए खरीदते हैं तो 1,500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट ले सकते हैं। ग्राहक 5 अप्रैल से 30 अप्रैल तक HDFC बैंक डेबिट कार्ड के जरिए भी 1500 रुपये और क्रेडिट कार्ड EMI के जरिए 1250 रुपये तक बचा सकते हैं।
Exclusive 🌟 ✨
OnePlus Nord CE 4 Indian variant price. 💵8GB+128GB 💰 ₹24,999
8GB+256GB 💰 ₹26,999#OnePlus #OnePlusNordCE4 pic.twitter.com/9BTKeSp0nc— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) March 27, 2024
OnePlus Nord CE 4 के स्पेसिफिकेशन
वनप्लस नॉर्ड सीई 4 डेली यूज के लिए काफी जबरदस्त फोन है जो स्टाइलिश लुक के साथ पावरफुल परफॉर्मेंस देता है। Nord CE 4 में एक 6.7-इंच AMOLED डिस्प्ले मिलता है जिसका रिजाल्यूशन 2412 x 1080 पिक्सल है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 93.40% है, इसलिए आपको फोन में बेहतर व्यइंग एक्सपीरियंस मिलेगा।
प्रोसेसर भी है जबरदस्त
डिवाइस 120Hz रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करता है, जिससे स्क्रॉलिंग और एनिमेशन काफी स्मूथ हो जाता है। स्मार्टफोन ऑक्सीजनओएस पर चलता है, जो Android 14 पर बेस्ड है। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर से लैस है, फोन में साथ ही 8GB LPDDR4x RAM है और 128GB या 256GB स्टोरेज मिलती है।
OnePlus Nord CE 4 के कैमरा फीचर्स
कैमरे के मामले में भी ये फोन काफी जबरदस्त है, डिवाइस ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और शानदार सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। आप डिवाइस से 4K में 30fps पर या 1080P में 60/30fps पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं और इसमें सुपर स्लो-मोशन और टाइम-लैप्स रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है।