---विज्ञापन---

OnePlus 13 की लीक हुई कीमत ने फैंस को रुलाया, पर ये 3 पॉइंट बना रहे फोन को सबसे खास

OnePlus 13 Launch India Price Specs: आज हम आपको अपकमिंग वनप्लस 13 के वो 3 पॉइंट बताएंगे जो इस फोन को जबरदस्त फ्लैगशिप फोन बना रहे हैं। फोन की कीमत को लेकर भी बड़ा खुलासा हुआ है। चलिए इसके बारे में जानें...

Edited By : Sameer Saini | Updated: Oct 27, 2024 13:24
Share :
OnePlus 13 Launch India Price Specs

OnePlus 13 Launch India Price Specs: वनप्लस 13 चीन में 31 अक्टूबर को लॉन्च होने वाला है। कंपनी ने फोन के डिजाइन और कलर ऑप्शन से पहले ही पर्दा उठा दिया है। इन डिटेल्स को छोड़कर, वनप्लस ने कुछ भी शेयर नहीं किया है। हालांकि, हाल ही में, वनप्लस 13 को अनबॉक्स करने का एक वीडियो ऑनलाइन सामने आया है। वीडियो में फोन का चीनी वेरिएंट दिख रहा है क्योंकि इसे ColorOS पर चलते हुए देखा गया था। लेकिन भारतीय वेरिएंट के बारे में क्या? भारतीय फैंस अभी भी नए फ्लैगशिप डिवाइस के बारे में ज्यादा कुछ नहीं जानते।

वनप्लस 13 में एक स्टाइलिश डिजाइन देखने को मिल रहा है, जिसमें आगे की तरफ माइक्रो-क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले और पीछे की तरफ एक गोलाकार कैमरा मॉड्यूल है, जैसा कि कंपनी द्वारा टीज की गई तस्वीरों में दिखाया गया है। अपने पिछले मॉडल में मिलने वाले कैमरा मॉड्यूल को अब कंपनी ने डिवाइस के फ्रेम के साथ नहीं जोड़ा। इसमें तीन लेंस और एक एलईडी फ्लैश है, जो एक गोलाकार आइलैंड के अंदर है।

---विज्ञापन---

Image

OnePlus 13 भारत में कब लॉन्च होगा?

चीन में वनप्लस 13 के लॉन्च के करीब आने के साथ, भारतीय फैंस इसके आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि कंपनी ने कोई डेट अनाउंस नहीं की है, लेकिन लीक्स से पता चलता है कि भारत में जनवरी 2025 में ये रिलीज होगा। यह वनप्लस के हालिया पैटर्न के जैसा है। उदाहरण के लिए, वनप्लस 12 दिसंबर 2023 में चीन में लॉन्च हुआ और जनवरी 2024 तक भारतीय बाजार में पहुंच गया। हालांकि वनप्लस 13 अपने पिछले मॉडल की तुलना में थोड़ा पहले लॉन्च हो रहा है, लेकिन इस साल इसके भारत पहुंचने की संभावना नहीं है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें : सोमवार को Apple करेगा बड़ा धमाका… M4 Macs के साथ आ रहा है AI और इतना कुछ

ये 3 पॉइंट बना रहे फोन को सबसे खास

वनप्लस 13 के लगभग सभी फीचर्स लीक हो गए हैं लेकिन इस बार 3 पॉइंट इसे सबसे खास बना रहे हैं…

1. सबसे पहले तो कंपनी इस बार इस फोन में 6,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ फोन लॉन्च करने जा रही है, जो काफी पावरफुल है। इतना ही नहीं इसे फटाफट चार्ज करने के लिए भी 100W की वायर्ड फास्ट चार्जिंग मिल रही है। वनप्लस फैंस के लिए ये एक बोनस है। यानी पहले तो आपको ज्यादा स्क्रीन टाइम मिलेगा और दूसरा चार्ज करने के लिए भी आपको ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

2. दूसरे पॉइंट की बात करें तो इसमें आपको लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट मिलने वाला है जो अभी तक का सबसे पावरफुल चिपसेट है जिसे हाल ही में लॉन्च किया गया है। 2025 में आने वाले कई स्मार्टफोन्स में ये नया पावरफुल चिपसेट देखने को मिलेगा। यानी इस फोन में आपको टॉप नोच परफॉर्मेंस मिलेगी।

Image

3. हर स्मार्टफोन में अब AI फीचर्स देखने को मिल रहे हैं और वनप्लस 13 में भी कई खास फीचर्स आने की उम्मीद है। लीक्स में कहा जा रहा है कि अपकमिंग डिवाइस बेहतर प्रोसेसिंग स्पीड और बेहतर AI फीचर्स ऑफर करेगा। जो इस फोन की परफॉर्मेंस को नेक्स्ट लेवल पर ले जाएगा।

OnePlus 13 की कितनी होगी कीमत?

चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर हाल ही में लीक से पता चलता है कि वनप्लस 13 16GB रैम + 512GB स्टोरेज मॉडल के लिए CNY 5,299 की कीमत पर लॉन्च होगा, जो अपने पिछले मॉडल से CNY 500 ज्यादा है। वनप्लस 12 इसी वेरिएंट के लिए CNY 4,799 पर आया था। हालांकि वनप्लस 13 के इंडियन वेरिएंट के बारे में अभी तक कोई लीक सामने नहीं आया है, लेकिन इस बढ़ोतरी से अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस बार नया OnePlus 13 भारत में 77,000 रुपये के आसपास लॉन्च हो सकता है।

HISTORY

Written By

Sameer Saini

First published on: Oct 27, 2024 01:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें