Nothing Phone 2a Blue launch Price and Features: नथिंग ने भारत में अपने लेटेस्ट मिड रेंज नथिंग फोन (2ए) का नया ब्लू कलर वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे खास तोर पर भारतीय ग्राहकों के लिए पेश किया है। यह डिवाइस 120Hz रिफ्रेश रेट और 5000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है। कैमरा के मामले में भी ये फोन काफी तगड़ा है। आइए इस ऑल न्यू लुक में लॉन्च हुए फोन के फीचर्स और कीमत जानते हैं।
नथिंग फ़ोन (2ए) ब्लू में क्या है खास?
नया नथिंग फोन (2ए) अब ब्लू कलर में खरीदने के लिए उपलब्ध है। यह ब्लैक और वाइट मॉडल के जैसे डिजाइन में डार्क ब्लू शेड में पेश किया गया है। ग्लिफ एलईडी भी पछले मॉडल के जैसे ही है। हालांकि ब्लू कलर में ये बैक लाइट और भी शानदार लग रही है। जो लोग भी इस डिवाइस को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं वे अब ब्लैक एंड व्हाइट वेरिएंट के बजाय इसे नए ब्लू वेरिएंट में भी खरीद सकते हैं।
Nothing Phone (2a) Blue
– India exclusive
– First sale on May 2nd#Nothing #NothingPhone2a pic.twitter.com/Eefk3gRCpJ— Mukul Sharma (@stufflistings) April 29, 2024
---विज्ञापन---
नथिंग फोन (2ए) ब्लू: लॉन्च ऑफर
नथिंग फोन (2a) ब्लू अन्य कलर वेरिएंट के समान वेरिएंट में खरीदने के लिए उपलब्ध है, जिसमें 8GB + 128GB की कीमत 23,999 रुपये, 8GB + 256GB की कीमत 25,999 रुपये और 12GB + 256GB की कीमत 27,999 रुपये है। हालांकि सेल के पहले दिन आप इस फोन को केवल 19,999 रुपये में अपना बना सकते हैं। हैंडसेट की सेल 2 मई को दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट के जरिए शुरू होगी।
नथिंग फोन (2ए) ब्लू वेरिएंट के फीचर्स
नथिंग फोन (2a) में 6.7 इंच का AMOLED FHD+ स्क्रीन देखने को मिल रहा है जिसका रिजोल्यूशन 1084 x 2412 पिक्सल है। डिवाइस HDR10+, 1300 निट्स ब्राइटनेस, 240Hz टच सैंपलिंग रेट और 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस है। नथिंग डिवाइस मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 प्रो प्रोसेसर से लैस है, जिसे 12 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है।
नथिंग फोन (2ए) के कैमरा फीचर्स
फोन के फ्रंट में 32-मेगापिक्सल का f/2.2 सेल्फी कैमरा मिल रहा है। कंपनी ने इस नए वेरिएंट को भी डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया है, जिसमें 50-मेगापिक्सल f/1.88 OIS-असिस्टेड प्राइमरी कैमरा और 50-मेगापिक्सल f/2.2 अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस देखने को मिल रहा है। फोन में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है।
कनेक्टिविटी फीचर्स
स्मार्टफोन के कनेक्टिविटी ऑप्शंस की बात करें तो डिवाइस 5G SA/NSA, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 6 802.11 ac (2.4GHz + 5GHz), ब्लूटूथ 5.3, GPS (L1 + L5), USB टाइप-C और NFC को सपोर्ट करता है। डिवाइस में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। फोन एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड नथिंग ओएस 2.5 पर रन करता है और इसे 4 साल के सिक्योरिटी पैच के साथ Android 17 तक अपडेट मिलने वाले हैं।