Nokia G42 5G Vs LAVA Blaze 2 5G: 10 हजार रुपये के बजट में तगड़ा 5G फोन ढूंढ रहे हैं? तो बता दें नोकिया आपके लिए एक कमाल का फोन लेकर आया है। जिसे कंपनी ने सितंबर 2023 में लॉन्च किया था लेकिन अब कंपनी ने इस फोन का एक नया 4 जीबी RAM वैरिएंट पेश किया है। जो इस प्राइस रेंज में सीधे तौर पर LAVA Blaze 2 5G को कड़ी टक्कर देता दिख रहा है लेकिन Nokia इस प्राइस में 90 Hz रिफ्रेश रेट के साथ तगड़ा प्रोसेसर ऑफर कर रहा है। आइये पहले नोकिया के कुछ खास फीचर्स जानते हैं…
नोकिया G42 5G स्पेसिफिकेशंस
नए Nokia G42 5G में 90Hz रिफ्रेश रेट और HD+ क्वालिटी के साथ 6.56-इंच IPS LCD पैनल मिलता है। फोन स्नैपड्रैगन 480 प्लस प्रोसेसर के साथ आता है, जिसमें 4GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलती है। साथ ही स्मार्टफोन 2GB की वर्चुअल RAM को भी सपोर्ट करता है। फोन में 5,000mAh की बैटरी मिलती है जो 20W रैपिड चार्जिंग को सपोर्ट करता है। Nokia G42 5G Android 14 पर रन कर रहा है और इस फोन को Android 15 का अपग्रेड भी मिलेगा।
Say hello to the Nokia G42 5G, and enjoy the power of reliability and repairability. This one comes in shade of grey. 📱✨ #NokiaG42 5G made #byHMD 📱💫 https://t.co/GFX5LFnPp3 pic.twitter.com/y4du1qorX5
— HMD (@HMDdevices) February 22, 2024
---विज्ञापन---
कैमरे की बात करें तो, Nokia G42 में 50 MP प्राइमरी कैमरा, 2MP मैक्रो लेंस और 2 MP इन-डेप्थ सेंसर के साथ ट्रिपल कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसमें माइक्रोएसडी सपोर्ट, फेस अनलॉक, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 मिमी ऑडियो जैक भी मिलता है।
Nokia G42 5G की कीमत
4GB रैम वाले Nokia G42 5G की कीमत 9,999 रुपये है और यह भारतीय बाजार में सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन में से एक है। ग्राहक इस स्मार्टफोन को भारत में 8 मार्च से Amazon से खरीद सकते हैं। यह फोन 8GB+128GB वैरिएंट में भी आता है जिसकी कीमत 12,599 रुपये है, जबकि 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है। ये वेरिएंट पिछले साल से ही खरीदने के लिए उपलब्ध हैं।
The Nokia G42 5G latest 4 GB RAM variant comes with 2 GB of virtual RAM and 128 GB of built-in storage announced for Rs 9,999 (~$120).#Nokia #NokiaG425G #Upcoming #TechNews pic.twitter.com/Mg1PUpPzTm
— Basudev Adhikari (@basudevtalk) March 1, 2024
LAVA Blaze 2 5G को देगा टक्कर?
वहीं दूसरी तरफ इसी प्राइस में LAVA Blaze 2 5G भी तगड़े फीचर्स ऑफर कर रहा है लेकिन इसमें सिर्फ आपको 60 Hz रिफ्रेश रेट मिलता है जो नोकिया के मुकाबले कम है। हालांकि कैमरा के मामले में लावा भी 50MP प्राइमरी कैमरा ऑफर कर रहा है। ओवरॉल देखा जाए तो नोकिया इस प्राइस में ज्यादा फीचर्स पेश कर रहा है।