---विज्ञापन---

गैजेट्स

भारत में Nokia की बड़ी छलांग! 70% प्रोडक्शन का एक्सपोर्ट और Vi के 5G में सपोर्ट

Nokia का भारत में प्रोडक्शन और एक्सपोर्ट बढ़ाना, देश के मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के लिए एक जरूरी कदम है। इसके अलावा, Vodafone Idea के साथ Nokia की साझेदारी भारत में 5G और 4G नेटवर्क के तेज विस्तार में मदद कर रही है। इससे कंज्यूमर को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी और डिजिटल इंडिया मिशन को और मजबूती मिलेगी।

Author Edited By : Ankita Pandey Updated: Mar 6, 2025 14:19

Nokia Expands in India: जैसा कि हम जानते हैं कि Vi भारत में अपने 5G को लाने के लिए Nokia की मदद ले रही है, जिसके कारण आजकल यह काफी चर्चा में है। जानकारी मिली है कि भारत में टेलीकॉम गियर की मेन कंपनी Nokia अब अपने प्रोडक्शन का 70% तक एक्सपोर्ट कर रही है। यह भारत सरकार की ‘Make in India’ पहल के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। Nokia (India) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और कंट्री हेड तरुण छाबड़ा ने कहा कि कंपनी का निर्यात 30% से 70% के बीच रहा। पिछले साल यह आंकड़ा 50% तक था, जिसमें मुख्य रूप से रेडियो डिवाइस का एक्सपोर्ट किया गया था। आइए इसके बारे में जानते हैं।

Vi के 5G और 4G एक्सटेंशन

बुधवार को Nokia ने घोषणा की कि वह Vodafone Idea (Vi) को अपनी लेटेस्ट 5G और 4G बेसबैंड और रेडियो मॉड्यूल्स देगा। Vi भारत के प्रमुख बाजारों में 5G सेवाओं के एक्सटेंशन की तैयारी कर रहा है। इसके साथ ही, Nokia Vi के 4G नेटवर्क को भी तेजी से एक्सटेंड कर रहा है। कंपनी नई तकनीकों को जोड़ने के साथ-साथ मौजूदा साइटों पर स्पेक्ट्रम बैंडविड्थ को बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है।

---विज्ञापन---

60,000 से अधिक टेक्नोलॉजी साइट्स

बता दें कि Nokia मार्च 2025 तक 60,000 से अधिक नई तकनीकी साइटें इंस्टॉल करेगा और हजारों नए 4G साइट्स तैनात करेगा। इसके अलावा, घनी आबादी वाले शहरी इलाकों में अल्ट्रा-लीन साइट्स भी इंस्टॉल की जा रही हैं, जिससे नेटवर्क परफॉर्मेंस और कंज्यूमर एक्सपीरियंस में सुधार होगा।

Nokia (India) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष तरुण छाबड़ा ने कहा कि जैसे-जैसे तेज और विश्वसनीय नेटवर्क की मांग बढ़ रही है, Vi के साथ हमारी साझेदारी रिटेल कंज्यूमर्स और बिजनेस की जरूरतों को पूरा करने में मदद करेगी।

---विज्ञापन---

उन्होंने आगे कहा कि हमने Vi के लिए 5G और 4G साइट्स की बहुत तेजी से डिलीवरी और तैनाती की है। यह पार्टनरशिप हमारे अत्याधुनिक तकनीक से सशक्त बनाने और बेहतर कनेक्टिविटी के माध्यम से नए अवसरों को खोलने के संकल्प को भी दर्शाती है।

Layoff, Lay Off News, Nokia Layoff, Nokia Cut Jobs, Nokia Layoff Plan,

Photo Credit: Google

AirScale पोर्टफोलियो और ReefShark टेक्नोलॉजी

Nokia अपनी AirScale पोर्टफोलियो तकनीक का उपयोग कर रहा है, जिसमें मल्टी-रेडियो एक्सेस टेक्नोलॉजी (RAT) बेसबैंड यूनिट्स और रेडियो मॉड्यूल्स शामिल हैं। ये सभी ReefShark सिस्टम-ऑन-चिप (SoC) तकनीक द्वारा ऑपरेट होते हैं, जिससे बेहतर कवरेज और क्षमता मिलती है।

Vodafone Idea (Vi) के CTO जगबीर सिंह ने कहा कि हम Nokia के साथ मिलकर अपने ग्राहकों को जल्द से जल्द 5G सेवाएं प्रदान करने के लिए काम कर रहे हैं। Nokia द्वारा की जा रही तेज 4G विस्तार प्रक्रिया से Vi की नेटवर्क कवरेज और क्षमता में सुधार होगा, जिससे ग्राहकों को बेहतरीन अनुभव मिलेगा।

Nokia का भारत में प्रोडक्शन और एक्सपोर्ट बढ़ाना, देश के मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के लिए एक जरूरी कदम है। इसके अलावा, Vodafone Idea के साथ Nokia की साझेदारी भारत में 5G और 4G नेटवर्क के तेज विस्तार में मदद कर रही है। इससे कंज्यूमर को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी और डिजिटल इंडिया मिशन को और मजबूती मिलेगी।

यह भी पढ़ें – Samsung यूजर्स हो जाएं अलर्ट! जल्द आएगा One UI 7 अपडेट; जानिए किसे और कब होगा फायदा?

HISTORY

Edited By

Ankita Pandey

First published on: Mar 06, 2025 02:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें