---विज्ञापन---

गैजेट्स

भारत में लॉन्च हुआ रेडिट का खास फीचर, फटाफट मिलेंगे सवालों के जवाब

Reddit ने भारत में अपना AI फीचर 'Reddit Answers' लॉन्च किया है जो यूजर्स को सवाल पूछने और रेडिट थ्रेड्स से समरी के रूप में जवाब देने की सुविधा देता है। यह फीचर अब होमपेज पर बटन के जरिए एक्सेस किया जा सकता है। इसका मकसद यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर ही जानकारी देना है जिससे वे गूगल पर ना जाएं। यह टूल अब ChatGPT और Google AI का नया विकल्प बन सकता है।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 24, 2025 17:48

अगर अब तक आप किसी सवाल का जवाब गूगल पर ढूंढते थे तो अब Reddit खुद जवाब देने के लिए तैयार है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Reddit ने भारत में अपना नया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर ‘Reddit Answers’ लॉन्च कर दिया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स सीधे सवाल पूछ सकते हैं और उन्हें पुराने पोस्ट और कमेंट्स की समरी मिल जाएगा। दिसंबर 2024 से बीटा टेस्टिंग में चल रहा यह फीचर अब भारत में सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध हो गया है।

Reddit Answers क्या है?

Reddit Answers एक AI आधारित टूल है जो यूजर्स को किसी भी विषय पर सवाल पूछने की सुविधा देता है। ये टूल Reddit के थ्रेड्स और पोस्ट्स को स्कैन करके उसकी समरी तैयार करता है और यूजर को आसान भाषा में जवाब देता है। इस फीचर का मकसद यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर ही जवाब देना है, जिससे उन्हें गूगल या किसी और सर्च इंजन पर जाने की जरूरत ना पड़े।

---विज्ञापन---

कैसे करता है काम?

Reddit के होमपेज पर अब एक नया बटन दिया गया है जिसे क्लिक करते ही यूजर ‘Reddit Answers’ पेज पर पहुंच जाता है। यहां पर यूजर कोई भी सवाल पूछ सकता है जैसे “लेटेस्ट बॉलीवुड गॉसिप क्या है?” और AI उसे बुलेट पॉइंट्स में जवाब देगा। साथ ही संबंधित सबरेडिट्स और पोस्ट्स के लिंक भी देगा ताकि यूजर और ज्यादा जानकारी ले सके।

ChatGPT और Google से अलग कैसे है ये फीचर?

Reddit Answers की खास बात यह है कि यह सीधे-सीधे Reddit के कंटेंट पर आधारित है। जहां Google AI ओवरव्यू या ChatGPT अलग-अलग स्रोतों से जानकारी देता है, वहीं Reddit Answers Reddit के थ्रेड्स से ही जवाब तैयार करता है। इसका मतलब है कि जवाब ज्यादा ‘रियल यूजर एक्सपीरियंस’ और कमेंट्स पर आधारित होंगे।

---विज्ञापन---

भारत में क्यों किया गया लॉन्च?

भारत में Reddit का यूजर बेस तेजी से बढ़ रहा है और कंपनी यहां अपना विस्तार करना चाहती है। AI फीचर्स के जरिए Reddit अब अपने यूजर्स को ज़्यादा इंटरैक्टिव और यूजफुल अनुभव देना चाहता है। यही वजह है कि ‘Reddit Answers’ को भारत में सबसे पहले व्यापक रूप से लॉन्च किया गया है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 24, 2025 05:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें