---विज्ञापन---

Best Offer on New Fridge: नया फ्रिज लेने का शानदार मौका! मिल रहा भारी Discount

Best Offer on New Fridge: अगर आप भी इन दिनों एक 15 हजार रुपये के बजट रेंज में नया फ्रिज लेने का प्लान कर रहे हैं तो ये बेस्ट टाइम है। इस वक्त सेल में रेफ्रीजिरेटर पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 18, 2023 12:00
Share :
New Fridge at Cheapest Price

Best Offer on New Fridge: इन दिनों Amazon और फ्लिपकार्ट पर फेस्टिव सीजन सेल जारी है। सेल के दौरान कई प्रोडक्ट्स और गैजेट्स पर शानदार डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं अगर आप भी इन दिनों एक 15 हजार रुपये के बजट रेंज में नया फ्रिज लेने का प्लान कर रहे हैं तो ये लेख आपकी खूब मदद  कर सकता है। इस लिस्ट में हमने चार बेस्ट ऑप्शन को शामिल किया है। ई-कॉमर्स साइट से इन्हें आप काफी कम कीमत पर अपना बना सकते हैं। आइये सभी डील्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Whirlpool 184 L 3 Star Direct-Cool Single Door Refrigerator

लिस्ट के पहले फ्रिज की बात करें तो इसमें हमने अमेजन सेल में सस्ती कीमत पर मिल रहा Whirlpool का एक शानदार फ्रिज ऐड किया है।    जिसकी कीमत इस समय 14,090 रुपये है। हालांकि बैंक ऑफर्स के बाद आप इसे और भी सस्ते में खरीद सकते हैं। SBI क्रेडिट कार्ड से  ट्रांजेक्शन करने पर कंपनी 1500 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। वहीं एक्सचेंज ऑफर का लाभ लेकर आप एक्स्ट्रा 3 हजार रुपये तक बचा सकते हैं।

---विज्ञापन---

Samsung 183 L 3 Star Digital Inverter Direct-Cool Single Door Refrigerator

वहीं लिस्ट के दूसरे फ्रिज की बात करें तो इसमें हमने Samsung का एक सिंगल डोर रेफ्रीजिरेटर ऐड किया है। अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल  सेल के दौरान इसे आप 14,890 रुपये में खरीद सकते हैं। खास बात यह है कि इस फ्रिज पर ईएमआई ऑप्शन भी मिल रहा है। कंपनी SBI क्रेडिट कार्ड से ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट दे रही है, जिसके बाद इसकी कीमत कम होकर 13,401 रुपये हो जाती है।

ये भी पढ़ें : इस दिन लॉन्च होगा Vivo और OnePlus का तगड़ा स्मार्टफोन, देखें दोनों के खास फीचर्स  

---विज्ञापन---

Haier 165 L 1 Star Direct Cool Single Door Refrigerator

वहीं इस लिस्ट के तीसरे फ्रिज की बात करें तो इसमें हमने Haier कंपनी की तरफ से आने वाला 165L वन स्टार सिंगल डोर रेफ्रीजिरेटर जोड़ा है। अमेजन सेल में इस फ्रिज पर भी बंपर डिस्काउंट मिल रहा है। यह रेफ्रीजिरेटर इस वक्त 10,990 रुपये में लिस्टेड है। बैंक ऑफर की बात करें तो SBI क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 1500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है, जिसके बाद इसकी कीमत कम होकर 9,891 रुपये हो जाती है।

Godrej 180 L 2 Star Direct Cool Single Door Refrigerator

लिस्ट के चौथे और आखिरी फ्रिज की बात करें तो इसमें हमने Godrej का सिंगल डोर रेफ्रीजिरेटर ऐड किया है। जो इस वक्त ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर काफी कम कीमत में मिल रहा है। इसे आप 11,990 रुपये में खरीद सकते हैं। SBI क्रेडिट कार्ड का यूज करके रेफ्रीजिरेटर पर एक्स्ट्रा 1500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है, लेकिन यह ऑफर ईएमआई ट्रांजेक्शन पर ही मिलेगा। ऑफर को अप्लाई करने के बाद इसकी कीमत कम होकर 10,791 रुपये हो जाती है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 18, 2023 11:36 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें