---विज्ञापन---

गैजेट्स

Netflix पर अब मिलेगी HDR10+ में जबरदस्त वीडियो क्वालिटी, जानिए कैसे उठाएं लाभ

Netflix का नया HDR10+ फीचर उन लोगों के लिए बेहतरीन है जो हाई-क्वालिटी वीडियो देखना पसंद करते हैं। Netflix ने यह कदम कम इंटरनेट पर भी हाई-क्वालिटी स्ट्रीमिंग देने के मकसद से उठाया है, जिससे यूजर्स को बेहतर अनुभव मिल सके।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Mar 25, 2025 19:05
netflix
netflix

Netflix ने अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर लॉन्च किया है, जिससे अब आप HDR10+ में फिल्में और वेब सीरीज देख पाएंगे। HDR10+ टेक्नोलॉजी की वजह से आपको और भी बेहतर पिक्चर क्वालिटी, बढ़िया कॉन्ट्रास्ट और गहरे रंग देखने को मिलेंगे। लेकिन ध्यान रहे, इसके लिए आपको Netflix का प्रीमियम प्लान लेना होगा।

आखिर क्या है HDR10+ ?

HDR10+ एक खास वीडियो टेक्नोलॉजी है, जो वीडियो के हर सीन के हिसाब से पिक्चर क्वालिटी एडजस्ट करती है। मतलब यह कि जहां अंधेरे वाले सीन में गहरी और साफ डिटेल्स दिखेंगी, वहीं ब्राइट सीन में आपको चमकदार और नेचुरल रंग नजर आएंगे। HDR10 की तुलना में HDR10+ ज्यादा अच्छा है और देखने के अनुभव को काफी बेहतर बना देता है।

---विज्ञापन---

कम इंटरनेट पर भी चलेगा वीडियो

Netflix HDR10+ कंटेंट को स्ट्रीम करने के लिए AV1 कोडेक का इस्तेमाल कर रहा है। यह कोडेक खास इसलिए है क्योंकि यह कम इंटरनेट डेटा में भी हाई-क्वालिटी वीडियो दिखाता है। यानी अगर आपका इंटरनेट स्लो है, तो भी आपको वीडियो देखने में बफरिंग की दिक्कत कम होगी।

HDR10+ में Netflix देखने के लिए क्या चाहिए?

अगर आप Netflix पर HDR10+ का मजा लेना चाहते हैं, तो आपको इन चीजों की जरूरत होगी – HDR10+ कंटेंट देखने के लिए आपके पास Netflix का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन होना जरूरी है। भारत में यह प्लान 649 रुपये प्रति महीने में आता है। साथ ही आपको एक ऐसा स्मार्ट टीवी, स्मार्टफोन, या टैबलेट चाहिए जो HDR10+ को सपोर्ट करता हो। इसके अलावा Netflix फिलहाल कुछ चुनिंदा टाइटल्स में HDR10+ सपोर्ट दे रहा है, लेकिन जल्द ही कंपनी अपने पूरे HDR कंटेंट को इस टेक्नोलॉजी में अपग्रेड करने वाली है।

---विज्ञापन---

क्यों खास है HDR10+?

HDR10+ टेक्नोलॉजी आपके देखने के अनुभव को पहले से बेहतर बना देती है। इसमें हर सीन में अलग-अलग पिक्चर सेटिंग्स अपने आप एडजस्ट हो जाती हैं, जिससे आपको ज्यादा रियलिस्टिक और क्लियर पिक्चर मिलती है। खासतौर पर 4K टीवी पर HDR10+ का अनुभव और भी जबरदस्त लगता है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Mar 25, 2025 07:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें