Netflix ने अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर लॉन्च किया है, जिससे अब आप HDR10+ में फिल्में और वेब सीरीज देख पाएंगे। HDR10+ टेक्नोलॉजी की वजह से आपको और भी बेहतर पिक्चर क्वालिटी, बढ़िया कॉन्ट्रास्ट और गहरे रंग देखने को मिलेंगे। लेकिन ध्यान रहे, इसके लिए आपको Netflix का प्रीमियम प्लान लेना होगा।
आखिर क्या है HDR10+ ?
HDR10+ एक खास वीडियो टेक्नोलॉजी है, जो वीडियो के हर सीन के हिसाब से पिक्चर क्वालिटी एडजस्ट करती है। मतलब यह कि जहां अंधेरे वाले सीन में गहरी और साफ डिटेल्स दिखेंगी, वहीं ब्राइट सीन में आपको चमकदार और नेचुरल रंग नजर आएंगे। HDR10 की तुलना में HDR10+ ज्यादा अच्छा है और देखने के अनुभव को काफी बेहतर बना देता है।
कम इंटरनेट पर भी चलेगा वीडियो
Netflix HDR10+ कंटेंट को स्ट्रीम करने के लिए AV1 कोडेक का इस्तेमाल कर रहा है। यह कोडेक खास इसलिए है क्योंकि यह कम इंटरनेट डेटा में भी हाई-क्वालिटी वीडियो दिखाता है। यानी अगर आपका इंटरनेट स्लो है, तो भी आपको वीडियो देखने में बफरिंग की दिक्कत कम होगी।
HDR10+ में Netflix देखने के लिए क्या चाहिए?
अगर आप Netflix पर HDR10+ का मजा लेना चाहते हैं, तो आपको इन चीजों की जरूरत होगी – HDR10+ कंटेंट देखने के लिए आपके पास Netflix का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन होना जरूरी है। भारत में यह प्लान 649 रुपये प्रति महीने में आता है। साथ ही आपको एक ऐसा स्मार्ट टीवी, स्मार्टफोन, या टैबलेट चाहिए जो HDR10+ को सपोर्ट करता हो। इसके अलावा Netflix फिलहाल कुछ चुनिंदा टाइटल्स में HDR10+ सपोर्ट दे रहा है, लेकिन जल्द ही कंपनी अपने पूरे HDR कंटेंट को इस टेक्नोलॉजी में अपग्रेड करने वाली है।
क्यों खास है HDR10+?
HDR10+ टेक्नोलॉजी आपके देखने के अनुभव को पहले से बेहतर बना देती है। इसमें हर सीन में अलग-अलग पिक्चर सेटिंग्स अपने आप एडजस्ट हो जाती हैं, जिससे आपको ज्यादा रियलिस्टिक और क्लियर पिक्चर मिलती है। खासतौर पर 4K टीवी पर HDR10+ का अनुभव और भी जबरदस्त लगता है।