---विज्ञापन---

Mobile Phone Storage हो गया है फुल? मिनटों में ऐसे करें खाली, जानिए

Mobile Phone Storage Cleaning Tips: आज के समय में हम सभी के लिए स्मार्टफोन काफी जरूरी हो गया है। आमतौर पर आजकल 128GB स्टोरेज के साथ फोन आ रहे हैं। हालांकि, कीमत ज्यादा होने के साथ अधिक स्टोरेज वाले फोन भी मार्केट में उपलब्ध हैं। जरूरतानुसार और अपने बजट के हिसाब लिया गया फोन का स्टोरेज […]

Edited By : Simran Singh | Updated: May 29, 2023 15:29
Share :
Smartphone memory storage clean up tips, how to clean android phone internal memory, how to clean your phone memory, clean my phone storage free, clean my storage, phone storage full for no reason android, why is my phone storage full

Mobile Phone Storage Cleaning Tips: आज के समय में हम सभी के लिए स्मार्टफोन काफी जरूरी हो गया है। आमतौर पर आजकल 128GB स्टोरेज के साथ फोन आ रहे हैं। हालांकि, कीमत ज्यादा होने के साथ अधिक स्टोरेज वाले फोन भी मार्केट में उपलब्ध हैं। जरूरतानुसार और अपने बजट के हिसाब लिया गया फोन का स्टोरेज कई बार जल्दी फुल हो जाता है। इसका कारण कई तस्वीर, वीडियो, फाइल्स आदि हैं।

इसके अलावा कुछ ऐसे भी डाटा होते हैं जो हमें दिखते नहीं लेकिन फोन के स्टोरेज (Mobile Phone Full Storage Clean Up) में अपनी जगह बना रहे होते हैं। ऐसे में अधिक स्टोरेज भर जाता है जिससे समस्या उत्पन्न होने लगती है। अगर आप भी स्टोरेज फुल होने से परेशान हो गए हैं तो आइए आपको स्टोरेज क्लीन की टिप्स (Smartphone Storage Clean Tips) बताते हैं।

---विज्ञापन---

व्हाट्सएप का डाटा को ना करें सेव

स्मार्टफोन का स्टोरेज फुल हो जाने का एक कारण व्हाट्सएप भी है। इसके माध्यम से आने वाले फोटो या वीडियो या फिर इन्हें शेयर करने पर भी फोन के स्टोरेज पर बुरा प्रभाव पड़ता है। इसलिए ध्यान रहे कि आपको व्हाट्सएप डाटा को अपने फोन में सेव नहीं होने देना है। इसके लिए आप व्हाट्सएप सेटिंग में जानकर मीडिया विजेबिलिटी को बंद कर सकते हैं, जिससे आपकी बिना मर्जी के फोटो या वीडियो फोन में सेव नहीं हो सकेगी।

ये भी पढ़ेंः iQoo TWS Air Pro लॉन्च, मिलेगा 30 घंटे की बैटरी लाइफ और भी बहुत कुछ!

---विज्ञापन---

अनयूज्ड ऐप्स को हटाएं

फोन में कई ऐसे ऐप्स हैं जिनका इस्तेमाल आमतौर पर हम नहीं करते हैं। कई बार तो हमारे फोन में कई ऐसे ऐप्स डाउनलोड होते हैं जिनका इस्तेमाल हम नहीं करते लेकिन फोन में वो जगह लिए बैठे हैं। इसलिए आप उन सभी ऐप्स को अनइंस्टॉल कर दें जिनका आप इस्तेमाल नहीं करते हैं।

फोन से हटाएं Cache 

फोन में ऐप्स का इस्तेमाल करने पर Cache डेटा जमा हो जाता है, जोकि स्थानीय स्टोरेज मेमोरी में सेव हो जाता है। इस्तेमाल के साथ ये भी बढ़ता जाता है। इसलिए समय-समय पर अपने फोन से Cache डेटा को हटाते रहें। इसके लिए फोन की सेटिंग्स में जाएं और ऐप्लिकेशन्स या Apps ऑप्शन पर क्लिक करके आप Cache डेटा हटा सकते हैं।

ये भी पढ़ेंः गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं

HISTORY

Written By

Simran Singh

Edited By

Manish Shukla

First published on: May 27, 2023 12:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें