---विज्ञापन---

गैजेट्स

ढेर सारे AI मॉडल्स क्या, किन कामों में करेंगे मदद? आइए जानते हैं इनकी खूबियों के बारे में…

AI अब फ्यूचर की नहीं, बल्कि वर्तमान की जरूरतों में शामिल हो चुका है। यह सामान्य जीवन में काम करने के तरीकों को तेजी से बदल रहा है, यानी इंसानों के कामकाज के हर कोने में AI बढ़ रहा है। ग्रोक, चैटजीपीटी, जेमिनी और डीपसीक इन सभी मॉडल्स में एआई कई प्रश्नों का जवाब तुरंत दे सकते हैं। आइए जानते हैं इन मॉडल्स के बारे में...

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 24, 2025 11:14
AI

वर्तमान AI में तेजी से बढ़ रहा है। इंसानों के कामकाज और कई प्रश्नों के जवाब देने के लिए सक्षम है। मशीनें आज अधिक सटीक बन रही हैं। इससे आंकड़ों का तुरंत एनालिसिस करना संभव हो रहा है। भाषा के अतंराल को मिटाते हुए क्रिएटिविटी को एक नई दिशा मिल रही है। एआई माडल्स मे ChatGPT, Gemini, Deepseek, Meta और Grok का वेबसाइट और एप्लीकेशन हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा बनकर इंडस्ट्री को बदलने, उत्पादकता बढ़ाने के साथ क्रिएटिविटी को भी तेजी से बढ़ावा दे रहे हैं। बिजनेस के कामों में आटोमेशन की पॉवर को जोड़ने में यह महत्वपूर्ण साबित हो रहा है।

मशीन लर्निंग और नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग के बदलते स्वरूप से अलग-अलग कार्यों में सहजता व सटीकता बढ़ रही है। आइए जानते हैं अलग-अलग AI मॉडल्स के बारे में…

---विज्ञापन---

इन मॉडल्स का सबसे ज्यादा उपयोग

बता दें कि वैसे तो ChatGPT, Gemini, Grok का सबसे ज्यादा उपयोग होता है। अब सिंथसिया, ग्रामरली, मिडजर्नी, रनवे जैसे AI टूल का भी इस्तेमाल होने लगा है। जिनकी संख्या अब दर्जनों में है। हालांकि Gemini, Deepseek और Grok की पॉवर में विविधता है। डीपसीक कई भाषाओं और लागत अनुकूल होने के कारण इस्तेमाल में आ चुका है। फिलहाल AI का उपयोग कई क्षेत्रों मे अपार संभावनाओं को समेटे हुए है। जिसमें डिजिटल क्रिएटिविटी और नेविगेशन तक शामिल है।

---विज्ञापन---

यूजर्स के लिए अलग-अलग तरह के कंटेंट तैयार करने के साथ-साथ यह रिसर्चर के लिए भी अहम है। इससे किसी भी प्रकार की भ्रम की स्थिति नहीं बनती है और सटीक क्रिटेरिया का पता चलता है, जबकि इसकी तुलना में जेमिनी स्प्ष्ट है। यह एक पार्टनर रिसर्च की तरह काम करता है।

इन कार्यों में AI की मदद

1. Grok: अलग-अलग तरह के प्रश्नों का तुरंत जवाब पाने में मदद करता है।
2. ChatGPT4 Version: किसी भाषा को समझने और तकनीकी प्रश्नों का उत्तर जानने के लिए भी उपयोगी है।
3. Gemini1.5 Ultra: मल्टीमॉडल यानी टेक्स्ट, इमेज और ऑडियो की प्रोसेसिंग में मदद करता है।
4. Deepseek: कोडिंग और एशियाई भाषाओं की जानकारी बताने में कार्य करता है।
5. Grok और Gemini: रिसर्च की फ्री सुविधाएं लेने के लिए इसका प्रयोग किया जाता है।

ChatGPT के 4 मॉडल की बात करें तों…

चैटजीपीटी की बात करें तो यह OpenAI का चैटजीपीटी एक वंडरफुल एप्लीकेशन है। इसके अनेक वर्जन भी आ चुके हैं, जिनके 4 पार्टस, जिन्हें ऑफिशियल, विशेष उपयोग वाले इंटीग्रेटेड और अन्य भाषा मॉडल्स में बांटा जा सकता है। इसके शुरुआती वर्जन के भी चार वर्जन जैसे ChatGPT3, ChatGPT3.5, ChatGPT4, और ChatGPT आ चुके हैं। बता दें कि जो पहला वर्जन है वह एकदम सही और सटीक जवाब देता है। यह भाषा को बेहतर ढंग से समझते हुए और भी अच्छा काम करते हैं।

चैटजीपीटी इंटीग्रेटेड वर्जन माइक्रोसॉफ्ट के वर्ड और एक्सेल में काम आता है। इनके एपीआई आधारित मॉडल सॉफ्टवेयर डेवलपर्स के लिए उपयोगी हैं। जिनकी मदद से ऐप्स और वेबसाइटों को बनाने में सुविधा मिल जाती है। ओपनएआई के अलावा दूसरी कंपनियां जैसे गूगल का जेमिनी(बार्ड), एंथ्रोपिक का क्लाउड और मेटा का लामा 1 है। चैटजीपीटी मॉडल लाखों वेबसाइटों से कंटेट पढ़ता है। इसमें इंसानी आवाज के जरिए जवाब दने की क्षमता भी है। कंपनियां चैटजीपीटी का उपयोग कस्टमर हेल्प सिस्टम के रूप में भी करती हैं। जो बेहतरीन बातचीत सुनिश्चित में मदद करती हैं।

 

 

 

 

 

 

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 24, 2025 11:14 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें