---विज्ञापन---

Laptop में बार-बार बंद हो रहे हैं एप्लीकेशन? एक कमांड से ऐसे करें Fix

Laptop Tips and Tricks in Hindi: क्या आपके लैपटॉप में भी ऍप्लिकेशन्स चलते चलते बंद हो जाते हैं? तो आज हम आपके लिए एक कमाल की ट्रिक लेकर आये हैं। जिससे आप मिनटों में इसे फिक्स कर सकते हैं।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Jan 29, 2024 14:54
Share :
Laptop Tips and Tricks in Hindi

Laptop Tips and Tricks in Hindi: स्मार्टफोन के साथ-साथ आज लैपटॉप का यूज भी काफी ज्यादा बढ़ गया है। ऑफिशियल काम से लेकर मनोरंजन तक ये डिवाइस सभी कामों के लिए एक बेस्ट ऑप्शन बन गया है। फोटो, वीडियो एडिट करनी हो या किसी हाई ग्राफिक्स गेम का मजा लेना हो, इन सभी कामों के लिए लैपटॉप जरूरी डिवाइस में से एक है। कंपनियां भी लगातार यूजर्स की जरूरतों के हिसाब से हर सेगमेंट में पावरफुल लैपटॉप पेश कर रही हैं।

क्रैश हो रहे हैं एप्लीकेशन?

हालांकि कई बार लैपटॉप में एक छोटी-सी दिक्क्त भी सिरदर्द बन जाती है। क्या हो अगर आप कोई जरूरी काम कर रहे हों और आपका क्रोम या कोई अन्य एप्लीकेशन अचानक क्रैश या चलते-चलते बंद हो जाए। ऐसे में कई बार तो लैपटॉप तोड़ने का मन करता है। क्या आप भी ऐसी किसी समस्या से परेशान हैं? तो आज हम आपके लिए एक ऐसी ट्रिक लेकर आये हैं जिससे आप इस समस्या को चुटकियों में सॉल्व कर सकते हैं।

वीडियो से भी जानें लैपटॉप के कुछ खास ट्रिक्स

ये भी पढ़ें : स्मार्टफोन की RAM हो जाएगी डबल! जानिए कैसे

RAM हो सकती है वजह

दरअसल कई बार लैपटॉप की RAM में कुछ Error आ जाते हैं जिसकी वजह से एप्लीकेशन बार-बार बंद होने लगते हैं लेकिन आप इसे एक आसान-सी कमांड के जरिए फिक्स कर सकते हैं। इसके लिए आपको कोई थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड करने की भी जरूरत नहीं है। आइये इस ट्रिक के बारे में जानते हैं।

कैसे करें फिक्स?

  • इसके लिए सबसे पहले अपने डिवाइस में विंडोज प्लस R प्रेस करें।

Laptop Tips and Tricks in Hindi

  • इसके बाद एक पॉप अप विंडो ओपन होगा।
  • यहां आपको mdsched.exe कमांड देकर एंटर प्रेस करना है।

Laptop Tips and Tricks in Hindi (1)

  • इसके बाद आपका PC अपने आप रीस्टार्ट होगा।

Laptop Tips and Tricks in Hindi

  • जहां आप देख सकते हैं कि कहीं आपके RAM में कोई दिक्कत तो नहीं।

Laptop Tips and Tricks 2

  • अगर यहां कोई दिक्कत होगी तो यह कमांड अपने आप सभी चीजें फिक्स कर देगी और लैपटॉप फिर से शुरू हो जाएगा।

Laptop Tips and Tricks 2

ये भी पढ़ें : Paytm दे रहा IPhone 15 जीतने का मौका!

First published on: Jan 29, 2024 12:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें