---विज्ञापन---

Amazon Sale में Laptop खरीदने का सुनहरा मौका! कीमत 50 हजार से कम; 62% तक डिस्काउंट  

Amazon Sale: अगर आपका बजट 50 हजार रुपये से कम है तो बता दें Amazon Sale में लैपटॉप पर बंपर छूट मिल रही है। ये एक नया लैपटॉप लेने का सही वक्त है।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Nov 4, 2023 11:37
Share :
Amazon Sale

Amazon Sale: अगर आप अपनी जेब पर ज्यादा बोझ डाले बिना लैपटॉप को अपग्रेड करने का प्लान बना रहे हैं, तो ये बिल्कुल सही समय है। इस वक्त अमेजन सेल 2023 जारी है, और इसमें लैपटॉप पर कई शानदार डील्स ऑफर मिल रहे हैं, खासकर 50,000 से कम बजट वाले लोगों के लिए लैपटॉप खरीदने का ये सुनहरा मौका है। कंपनी कुछ पर तो 62% तक की छूट दे रही है। ये सभी लैपटॉप परफॉरमेंस के मामले में भी काफी धांसू हैं। चलिए सभी के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Lenovo S14 Intel Core i5 12th Gen 14 inch Laptop

लेनोवो S14 एक पावरफुल लैपटॉप है जो अब अमेजन सेल 2023 के दौरान शानदार कीमत पर उपलब्ध है। इसमें 12th Gen का इंटेल कोर i5 प्रोसेसर है, जो नॉर्मल यूज और हल्की-फुल्की गेमिंग के लिए बेस्ट है। लैपटॉप 300 निट्स ब्राइटनेस के साथ 14-इंच FHD IPS डिस्प्ले से लैस है। साथ ही इसमें आपको 8GB रैम और 512GB SSD मिलती है जो मल्टीटास्किंग और स्टोरेज जरूरतों को आसानी से पूरा कर देता है। बैकलिट कीबोर्ड और इसका पतला और हल्का डिजाइन इसे और भी खास बना देता है। इस वक्त ये लैपटॉप 62% डिस्काउंट के बाद 47,990 रुपये में उपलब्ध है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें : Best Apps To Track Air Quality: कहां कितनी जहरीली है हवा इस मोबाइल ऐप से एक क्लिक में ऐसे करें पता

HP Victus Gaming Laptop

---विज्ञापन---

एचपी विक्टस गेमिंग लैपटॉप, अमेजन सेल 2023 में मिल रहा एक शानदार गेमिंग डिवाइस है जो पावरफुल परफॉरमेंस का वादा करता है। यह AMD Ryzen 5 5600H प्रोसेसर से लैस है, जो AMD Radeon RX 6500M ग्राफिक्स के साथ मिलकर एक जबरदस्त गेमिंग एक्सपीरियंस देता है। इसमें आपको 8GB DDR4 रैम, 512GB PCIe Gen4 NVMe SSD और 15.6-इंच FHD एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले के साथ इस सेगमेंट का बेस्ट लैपटॉप है। यह लैपटॉप उन गेमर्स के लिए डिजाइन किया गया है जो हाई क्वालिटी वाले विज़ुअल का कम कीमत पर मजा लेना चाहते हैं। इस वक्त ये लैपटॉप 25% डिस्काउंट के बाद 47,990 रुपये में उपलब्ध है।

Lenovo IdeaPad Slim 3 Ryzen 5

पावरफुल AMD Ryzen 5 7520U प्रोसेसर से लैस लेनोवो आइडियापैड स्लिम 3, अमेजन सेल 2023 के दौरान बहुत ही सस्ते में उपलब्ध है। लैपटॉप में 15.6 इंच FHD डिस्प्ले के साथ 300 निट्स ब्राइटनेस है, जो क्रिस्प विजुअल देता है। साथ ही लैपटॉप में 16GB रैम और 512GB SSD भी मिलती है, जो मल्टीटास्किंग और आपके डाटा को स्टोर करने के लिए ज्यादा स्टोरेज ऑफर करता है। इसमें विंडोज 11 होम पहले से इंस्टॉल आता है। लैपटॉप को आरामदायक उपयोग के लिए एचडी ऑडियो, मेमोरी कार्ड स्लॉट और एंटी-ग्लेयर कोटिंग जैसी सुविधाओं के साथ डिजाइन किया गया है। इस वक्त ये लैपटॉप 43% डिस्काउंट के बाद 42,990 रुपये में उपलब्ध है।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Nov 04, 2023 11:37 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें