JioTV Plus Uses AI to blur Adult Scenes and Audio: JioTV+ ने हाल ही में AI सेंसर नाम का एक नया फीचर पेश किया है जो सभी एडल्ट सीन्स को आटोमेटिक ब्लर कर देता है और जरूरत पड़ने पर ऑडियो को म्यूट भी करता है। जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि JioTV+ स्मार्ट टीवी के लिए एक ऐप है, जो Jio सेट-टॉप बॉक्स के साथ आता है, जिसे लाइव टीवी चैनल और OTT सब्सक्रिप्शन दोनों पर ऑफर किया जाता है। JioTV+, Jio Fiber और Jio AirFiber सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध एक कॉम्प्लिमेंट्री सर्विस है। यह 800 से ज्यादा टीवी चैनल और सभी बड़े OTT प्लैटफॉर्म जैसे Hotstar, Amazon Prime Video, Zee5 समेत कई OTT ऑफर करता है।
ये JioTV से है अलग
यह JioTV से अलग है, जो स्टैंडअलोन OTT ऐप है जिसे स्मार्टफोन और स्मार्ट टीवी पर इंस्टॉल किया जा सकता है क्योंकि JioTV+ का इस्तेमाल सिर्फ टेलीविजन पर ही किया जा सकता है। ऐप को हाल ही में PlayStore, Galaxy Store और LG Content Store पर उपलब्ध कराया गया है, जिससे कई टेलीविजन वाले यूजर JioTV+ को आसानी से एक्सेस कर सकते हैं। हालांकि ये ऐप तभी काम करेगा जब स्मार्ट टीवी JioFiber-बेस्ड वाई-फाई या LAN नेटवर्क से जुड़ा होगा।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें : WhatsApp ने वीडियो कॉलिंग में किया बड़ा बदलाव, इन यूजर्स को होगा सीधा फायदा
कैसे काम करेगा ये AI फीचर?
जियो टीवी+ पर दी जाने वाली सर्विस की संख्या आपके द्वारा सब्सक्राइब किए गए जियो फाइबर या जियो एयरफाइबर प्लान पर डिपेंड करती है। एक बार ऑन होने के बाद, जियो टीवी+ यह देखेगा कि आप अपने परिवार के साथ अपनी पसंदीदा फिल्म या वेब सीरीज देखते समय कभी भी अजीब परिस्थितियों का सामना न करें।
BSNL टक्कर देने की तैयारी में
दूसरी तरफ बीएसएनएल ने लाइव टीवी सर्विस को लॉन्च करने के लिए एक अन्य कंपनी के साथ साझेदारी की है, जिसे देश के बाकी हिस्सों में जल्द शुरू किया जाएगा। यह सीरीज खास तोर से बीएसएनएल एफटीटीएच (फाइबर-टू-द-होम) ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। हालांकि, एक अधिकारी ने टेलीकॉम टॉक्स को बताया है कि जियो जहां जियोटीवी+ सर्विस ऑफर करता है, वहीं बीएसएनएल की पेशकश इससे काफी अलग है।