---विज्ञापन---

JioHotstar vs Amazon Prime: किसका OTT प्लान है बेस्ट? चेक करें लिस्ट

JioHotstar vs Prime Video: JioHotstar और Amazon Prime Video भारत के दो खास OTT प्लेटफॉर्म हैं, जो अलग-अलग सब्सक्रिप्शन प्लान्स और कंटेंट के ऑप्शन के साथ आता है। आइए इसके बारे में जानते हैं।

Edited By : Ankita Pandey | Updated: Feb 14, 2025 21:29
Share :

JioHotstar vs Prime Video: भारत में Reliance Jio, Viacom 18 और Disney के मर्जर के बाद Jio Cinema और Disney+ Hotstar ने नया प्लेटफॉर्म ‘JioHotstar’ पेश किया है। इसके साथ ही कंपनी ने इस अपग्रेडेड OTT प्लेटफॉर्म के प्लान भी शेयर किए हैं। ऐसे में इसकी तुलना दूसरे OTT प्लेटफॉर्म से की जाती है। यहां हम JioHotstar और Amazon Prime Video के प्लान के बारे में जानेंगे। आइए जानते हैं कि कौन सा प्लेटफॉर्म सबसे बेहतर और किफायती है?

JioHotstar vs Prime Video प्लान्स

बता दें कि जियो JioHotstar अपने कस्टमर्स को ऐड सपोर्ट प्लान और ऐड फ्री प्लान देता है। इस प्लान की कीमत 149 रुपये से 1499 रुपये तक है। वहीं अगर अमेजन प्राइम की बात करें तो इसके प्लान की कीमत 299 रुपये से 1,499 रुपये है। बता दें कि इनमें मंथली, तीन महीने और सालाना प्लान शामिल हैं।

---विज्ञापन---
प्लेटफॉर्म प्लान का नाम कीमत डिवाइस सपोर्ट वीडियो क्वालिटी और फीचर्स
JioHotstar मोबाइल (विज्ञापन समर्थित) ₹149/महीना या ₹499/साल 1 डिवाइस स्टैंडर्ड कंटेंट, विज्ञापनों के साथ
सुपर (विज्ञापन समर्थित, मल्टी-डिवाइस) ₹299 (3 महीने) या ₹899/साल 2 डिवाइस एचडी स्ट्रीमिंग, विज्ञापनों के साथ
प्रीमियम (विज्ञापन मुक्त, 4K) ₹299/महीना, ₹499 (3 महीने), या ₹1,499/साल 4 डिवाइस 4K स्ट्रीमिंग, बिना विज्ञापनों के
Amazon Prime Video मंथली प्लान ₹299/महीना मल्टीपल डिवाइसेस फुल प्राइम वीडियो एक्सेस
3 महीने का प्लान ₹599/3 महीने मल्टीपल डिवाइसेस फुल प्राइम वीडियो एक्सेस
वार्षिक प्लान ₹1,499/साल मल्टीपल डिवाइसेस फुल प्राइम वीडियो + प्राइम मेंबरशिप
Prime Lite ₹799/साल 1 डिवाइस सीमित फीचर्स, कोई Prime Reading/Gaming नहीं

JioHotstar vs Prime Video कंटेंट

कैटेगरी JioHotstar Amazon Prime Video
लाइव स्पोर्ट्स IPL, ICC टूर्नामेंट (Champions Trophy), English Premier League Thursday Night Football, अन्य स्पोर्ट्स इवेंट्स
मूवीज़ और सीरीज Disney, Warner Bros, HBO, NBC Universal, Peacock, Paramount हिंदी, अंग्रेज़ी, तमिल, तेलुगु और अन्य भाषाओं में कंटेंट
ओरिजिनल कंटेंट Disney+ ओरिजिनल्स, HBO Max शोज़ Prime Originals (मिर्जापुर, द फैमिली मैन)
फ्री एक्सेस कुछ कंटेंट फ्री में उपलब्ध फ्री ट्रायल उपलब्ध नहीं
Prime Benefits नहीं Prime Video Channels (Max, Crunchyroll, MGM+), Prime Membership

अगर आप IPL, ICC टूर्नामेंट और English Premier League देखना पसंद करते हैं, तो JioHotstar आपके लिए बेहतर ऑप्शन है।वहीं  Amazon Prime Video में आपको अलग- अलग भाषाओं में मूवीज और वेब सीरीज देखने को मिल जाती हैं। हालांकि JioHotstar आपके लिए किफायती ऑप्शन होगा।

 

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- चीन को लेकर Apple के हैं अलग प्लान्स; AI सर्विसेज के लिए Alibaba और Baidu से पार्टनरशिप

HISTORY

Edited By

Ankita Pandey

First published on: Feb 14, 2025 09:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें